शिव वर्मा. जोधपुर
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस विधायकों के निलंबन का विरोध जताया। उन्होंने विधानसभा का माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अभिव्यक्ति व्यक्त करने वालों को चुप कराना भाजपा की यह नई परंपरा है। दिल्ली के बाद राजस्थान में भी विधायकों को चुप कराने की नई परंपरा चल पड़ी है। नाम लिए बिना मुख्यमंत्री पर लटके-झटके का तंज कसा। बजट में जोधपुर को वंचित रखने पर भी गहलोत बोले। साथ ही कहा कि हमारी घोषणाओं को भी पूरा नहीं किया जा रहा है। मैं खुद अब एक बार वापस जोधपुर आऊंगा और एक-एक योजना का रिव्यू करूंगा। दलितों पर अत्याचार को लेकर गहलोत बोले कि जोधपुर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में दलित अत्याचार की घटना बढ़ रही है। दलितों को घोड़े से उतारने की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही है।
