तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव प्रारंभ होगा
भरत जोशी. जोधपुर
परमहंस परिव्राजकाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज द्वारा दईजर लाछा बासनी में स्थापित संवित धाम आश्रम में मंगलवार 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे से रुद्र हवन प्रारंभ होगा। इसके साथ ही तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ होगा। घृत, साकल्य, कमल गट्टा, गूगल सहित सर्व औषधियों से आहुतियां दी जाएंगी। अपराह्न 12.30 बजे रुद्र हवन की पूर्णाहुती होगी । संत सरोवर सोमाश्रम, माउंट आबू के अधिष्ठाता स्वामी नारायण गिरि महाराज के आशीर्वाद और अध्यक्षा रानी उषा देवी की प्रेरणा से वरिष्ठ संवित साधक महेश जोशी के आचार्यत्व में नौ कुंडीय रुद्र हवन का आयोजन होगा।
संवित साधनायन संस्थान के उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंहल और डॉ. सीएस कल्ला ने बताया कि संवित धाम में विराजित भगवान गिरीराजेश्वर महादेव की आराधना व पूजन के साथ रुद्र हवन प्रारंभ होगा। नौ कुंडीय रुद्र हवन का शुभारंभ गणपति पूजन व पीठादि पूजन से होगा। बाद में गणपति, सर्व देवता, स्थापित देवता, षोडश मातृका, सप्तघृत मातृका व गुरु पूजन होगा। आघार आहुति, श्रीसूक्त से लक्ष्मीजी की आहुति, नवग्रह हवन, अधिदेवता हवन, पंचलोकपाल हवन, वास्तु हवन क्षेत्रपाल हवन, दिकपाल हवन , गुरु हवन के साथ पुरुष सूक्त और शुक्ल यजुर्वेद रुद्राष्ट्यायी के आठों अध्याय के 267 मंत्रों के साथ सामूहिक आहुतियां दी जाएंगी।
संस्थान की सह सचिव लक्ष्मी सोनी ने बताया कि रुद्र हवन के साथ तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव प्रारंभ होगा, जिसके तहत 26 फरवरी बुधवार को प्रातः 8 बजे सभी संवित साधक वृत संकल्प लेकर पूरे आश्रम परिसर में स्थापित मंदिरों की वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना करते हुए परिक्रमा करेंगे। उसके पश्चात शिव गीता का सामूहिक पाठ पारायण करेंगे। सायं 6 बजे नित्य आरती के पश्चात चार याम रुद्राभिषेक प्रारंभ होगा जो अगले दिन प्रातः 5 बजे महा नीराजन महाआरती के साथ ही शिव पूजन संपूर्ण होगा।
