शिव वर्मा. जोधपुर
बेहतर स्वास्थ्य का संदेश लेकर रविवार को अशोक उद्यान से सैकड़ों धावक मैराथन में दौड़े। लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान की ओर से यह मैराथन आयोजित हुई। संस्थान के अध्यक्ष रजत गौड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं और खिलाड़ियों ने मैराथन में शिरकत की। इस दौरान महिलाएं और कालिका टीम की महिला जवानों ने भी भाग लिया।
नशा मुक्ति और महिला सुरक्षा के साथ रक्तदान और खेलों को बढ़ावा देने के संदेश के साथ मैराथन शुरू हुई। रजत गौड़ ने बताया कि अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा, एमडीएम हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित मौजूद थे। एडीएम सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, शिक्षाविद राम निवास चौधरी, डॉ नवीन सीरवी, समाजसेवी शुभम गौड़, डिम्पल गौड़ और पूनम गौड़ भी मौजूद रहे।
