राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री जागृति संस्थान के अध्यक्ष राजेश भैरवानी ने टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत पर खुशी जताई। उन्होंने विराट कोहली के शतक को लंबे समय बाद खुशी के पल बताया। भैरवानी ने कहा कि टीम इंडिया पूरी तरह लय में थी और कभी ऐसा लगा नहीं कि वह किसी क्षेत्र में कमजोर रही। हर क्षेत्र में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा और विराट ने फिर कठिन मौकों पर अपने को विराट साबित किया। इधर रात को भारत की जीत के बाद जोधपुरवासी सड़कों पर आ गए और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। देर रात तक टीम की जीत का जश्न चलता रहा।
