शिव वर्मा. जोधपुर
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, वायुसेना स्थल, जोधपुर में सीसीए (सह-पाठ्यक्रम गतिविधि) ट्रॉफी 2024-25 का वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापक श्री आर. आजाद, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सीसीए ट्रॉफी पूरे वर्ष आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सदनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रदान की गई। इस वर्ष के परिणामों में टैगोर सदन ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अशोक सदन द्वितीय स्थान पर और रमन सदन तृतीय स्थान पर रहा। प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विजयी सदनों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की और विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी भावना, अनुशासन और टीम वर्क के महत्व को समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत प्रयास और समर्पण के साथ अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया।
मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिनमें नृत्य, गीत और कविता पाठ शामिल थे, जो उनके रचनात्मक कौशल को दर्शा रहे थे। विद्यालय परिसर में इस आयोजन ने उत्साह और हर्षोल्लास का वातावरण बना दिया। कार्यक्रम के अंत में, प्रधानाध्यापक आर आर आजाद ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें अगले वर्ष और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें कड़ी मेहनत, अनुशासन और टीम भावना के महत्व को भी सिखाया।
