राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
लोहावट कस्बे में ज्वैलर पर जानलेवा हमला, मारपीट और तोड़फोड़ करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि 20 फरवरी को कस्बा लोहावट में आपसी रंजिश के कारण प्रार्थी टीकमचंद सोनी की गाड़ी को टक्कर मारने, जानलेवा हमला व मारपीट करने के मुख्य आरोपी भजनलाल उर्फ भजनाराम को जिला स्पेशल टीम फलोदी ने जोधपुर शहर से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
20 फरवरी को टीकमचंद सोनी निवासी विशनावास लोहावट ने बताया कि 20 फरवरी को शाम 7 बजे मैं गाड़ी लेकर फलोदी से लोहावट आ रहा था, तब मुल्जिमान भजनलाल उर्फ भजनाराम भादू वगैरा ने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी। मेरी गाड़ी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मुझे गाड़ी से नीचे उतारकर मारपीट की। जिससे मेरे पांवों पर चोट आई। मेरे भाई व भतीजे पर कुल्हाड़ी से वार किया, भतीजे की सोने की चैन लूट कर ले गये। वगैरा पर थाना लोहावट पर प्रकरण दर्ज किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुऐ प्रकरण में वांछित सभी मुल्जिमान को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। प्रकरण में मुलजिमान की दस्तयाबी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों को गठन किया गया। तलाश के दौरान जिला स्पेशल टीम के कानि. महेन्द्र उज्वल को सूचना मिली कि वारदात का मुख्य आरोपी भजनलाल उर्फ भजनाराम जोधपुर शहर में बैठा है। जिस पर ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व संग्रामसिंह भाटी सीओ लोहावट के सुपरविजन में प्रदीप हैड कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी मय टीम द्वारा सूचना अनुसार आरोपी भजनलाल उर्फ भजनाराम भादू पुत्र ओमप्रकाश जाति विश्नोई निवासी रामू की ढाणी, जम्भेश्वर नगर थाना लोहावट जिला फलोदी को जोधपुर शहर में शास्त्रीनगर स्थित एक शो रूम से दस्तयाब किया गया। आरोपी को अनुसंधान अधिकारी अमरसिंह उप निरीक्षक थानाप्रभारी लोहावट को सुपुर्द किया गया। आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर वारदात के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश व परस्पर मुकदमेबाजी के कारण वारदात करना पाया गया है।
पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड : 9 प्रकरण दर्ज हैं
आरोपी भजनलाल उर्फ भजनाराम आदनत अपराधी है। आरोपी के विरूद्व पूर्व में पुलिस थाना ब्यावर, लोहावट, मतोड़ा, भोजासर, मथानिया व देचू पर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, मारपीट व हत्या के प्रयास के कुल 9 प्रकरण दर्ज है। जिनमें से थाना लोहावट के मारपीट व हत्या के प्रयास के दो प्रकरणों में आरोपी वांछित चल रहा था। कार्यवाही में जेठाराम उप निरीक्षक प्रभारी, हैड कानि. प्रदीप, कानि भगवानाराम, सहीराम, हितेश कुमार, महेन्द्र उज्वल(विशेष भूमिका), महेन्द्र चौधरी, गिरराजसिंह, गंगाराम जिला स्पेशल टीम फलोदी शामिल रहे। जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
