Explore

Search

Friday, April 4, 2025, 9:07 am

Friday, April 4, 2025, 9:07 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मरू प्रदेश की लोक संस्कृति अद्भुत एवं कलात्मक : रश्मि रानी

Share This Post

जिला परिषद जैसलमेर की सीईओ ने दी थार हेरिटेज म्यूजियम का किया अवलोकन

राखी पुरोहित. जैसलमेर

लोक कला संरक्षक एवं साहित्यकार लक्ष्मीनारायण खत्री द्वारा स्थापित दी थार हेरिटेज म्यूजियम का जिला परिषद जैसलमेर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी आई.ए.एस एवं जैसलमेर के उपखंड मजिस्ट्रेट सक्षम गोयल आई.ए.एस ने बड़े चाव से अवलोकन किया।

अवलोकन के दौरान हुई चर्चा में रश्मि रानी ने कहा कि मरू प्रदेश जैसलमेर की लोक संस्कृति अद्भुत एवं कलात्मक है यहां के जनजीवन में लोक संस्कृति आज भी सजीव है। उन्होंने यह भी कहा कि आज यहां की लोक संस्कृति एवं विरासत के उचित संरक्षण की आवश्यकता है। उपखंड मजिस्ट्रेट जैसलमेर सक्षम गोयल ने कहा कि जैसलमेर की विरासत दर्शनीय है यहां के चप्पे चप्पे में नायब कला के दर्शन होते हैं। गोयल ने कहा कि थार हेरिटेज म्यूजियम का संग्रह मरू क्षेत्र की अनूठी संस्कृति को दर्शाता है। हर किसी को इसका अवलोकन करना चाहिए।

प्रारंभ में संग्रहालय के संस्थापक लक्ष्मीनारायण खत्री ने दोनों युवा एवं तेजस्वी प्रवृत्ति के आई.ए.एस अधिकारी रश्मि रानी एवं सक्षम गोयल को संग्रहालय में संरक्षित पेंटिंग ज्ञान चौपड़ की महत्ता। पशु एवं खेती के औजार, राजाओं के चित्र, बैलों की घंटियां, नापतोल के बाट एवं तराजू, राजपूत सरदारों के तलवारे, लोक वाद्य यंत्र, अफीम की छलनी, महाजनी बही खाता, लाखों वर्ष, पुराने समुद्री जीवाश्म, व्यापार के बिल, मिट्टी के पुराने कलात्मक कोठारों, पीतल के बर्तन, पाबूजी की पड, जैसलमेर के सिक्कों, देसी घी भरने की चमड़े की चिपो, रियासतकालीन पत्रों इत्यादि पर व्याख्यान प्रकट करते हुए अवलोकन कराया। इस अवसर पर खत्री ने स्वयं रचित जैसलमेर की पुस्तक एवं काव्य कृति सुगंध भेंट की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment