Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:13 am

Saturday, April 5, 2025, 5:13 am

LATEST NEWS
Lifestyle

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मंडलनाथ महादेवजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Share This Post

प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए की कामना

शिव वर्मा. जोधपुर 

संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने महाशिवरात्रि के अवसर पर मंडलनाथ महादेवजी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। पटेल ने कहा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और भगवान महादेव सभी प्रदेशवासियों को सुख समृद्धि एवं आरोग्य प्रदान करें।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान समग्र एवं सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया गया। प्रदेश की अर्थव्यवस्था वर्ष 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की बनेगी। पटेल ने कहा प्रदेश के सड़क तंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी वर्ष में 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कार्य करवाए जाएंगे। जिससे प्रदेश सड़क तंत्र सुदृढ़ होगा और आमजन के लिए आवागमन सुगम होगा।

मंदिर परिसर में नवीन ट्यूबवेल का किया विधिवत शुभारंभ

संसदीय कार्य मंत्री ने मंदिर परिसर में नवीन ट्यूबवेल का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा ट्यूबवेल के निर्माण से श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ मंदिर परिसर में ट्यूबवेल से स्थाई एवं दीर्घकालिक पेयजल मांग पूर्ति होगी।

प्रदेश के हर घर तक पेयजल पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा प्रदेश के हर घर तक पेयजल पहुंचाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा आगामी वर्ष में 20 लाख घरों में पेयजल कनेक्शन किए जाएंगे। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न कार्यों की बजट में घोषणा की गई है। श्री पटेल ने कहा बजट घोषणा के अनुरूप मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन (शहरी) के अंतर्गत चरणबद्ध रूप से 5 हजार 830 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान मंदिर के पुजारी श्री मंगलनाथ, गोविंद टाक, राजूराम गहलोत, कमलेश पुरोहित, पंचायत समिति सदस्य दिनेश सिंह राजपुरोहित, मुल्तान पटेल एवं पूरण भादू सहित जनप्रतिनिधिगण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment