शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक की सूरसागर शाखा के रिडिया फांटा चौराहा के पास, सूरज बेरा सूरसागर स्थित नए कार्यालय का लोकार्पण बुधवार को राज्यसभा सांसद व अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक राजेंद्र गहलोत द्वारा विद्युत फीता काटकर व पट्टिका का अनावरण कर किया गया ।
नागरिक सहकारी बैंक के महाप्रबंधक शक्ति सिंह भाटी ने बताया कि प्रारम्भ में प्रातः 8:30 हवन हुआ। राज्यसभा सांसद व अध्यक्ष जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक राजेंद्र गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की संतुष्टि व अधिक से अधिक लोन एवं साथ में समय पर वसूली है। उन्होंने बताया कि बैंक ऋण देने के साथ-साथ समय पर वसूली भी करती है ताकि बैंक की स्थिति सुदृढ़ बनी रहे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग नागरिक सहकारी बैंक से जुड़े ताकि बैंक की मजबूती बनी रहे । समारोह में महापौर व संचालक श्रीमती कुंती परिहार व , प्रबंधीय मंडल के अध्यक्ष निर्मल कछवाह, बैंक के उपाध्यक्ष गणपत सिंह चौहान , शिवदत्त व्यास, श्रीमती नीतू , सुरेश डोसी, कमल किशोर परिहार प्रभाकर टाक, गिरीश लोढ़ा घनश्याम डागा ,देवराज बोहरा, प्रदीप गांग भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रबंध संचालक देवेंद्र अमरावत द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बैंक अच्छा लाभ की स्थिति में है, 4 करोड़ का लोन स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी व कर्मचारी एवं बैंक के सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक शक्ति सिंह भाटी ने किया व अजय कुमार वर्मा, किशोर राय राजेंद्र सिंह सांखला ने सहयोग किया l
इनका हुआ सम्मान
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बैंक की सूरसागर शाखा के प्रथम पांच जमा कर्ता ताराचंद कछवाह, किशोर सिंह गहलोत, उम्मेद सिंह सोलंकी , रमेश कच्छवाह , अशोक सांखला , प्रदीप सांखला , प्रवीण सोलंकी , प्रेम सिंह परिहार, जेठाराम सांखला , हिमांशु भाटी ,राधा कृष्ण गहलोत , व प्रथम पांच लोन लेने वाले राजेंद्र कुमार गहलोत का भी साफा, माला व शॉल से सम्मान किया गया। समारोह में पुराने शाखा भवन के मालिक प्रेम सिंह परिहार व नए परिसर मालिक हिमांशु भाटी का साफा माला से स्वागत किया गया ।
4 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया
सूरसागर शाखा के नए भवन के लोकार्पण के अवसर पर विरदाराम टाक ,विशाल सांखला व मनमोहन अग्रवाल को 4 करोड़ का लोन स्वीकृत किया गया ।
