Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:06 am

Saturday, April 5, 2025, 5:06 am

LATEST NEWS
Lifestyle

माया महादेव री…शिव-पार्वती विवाह का साक्षी बना पूरा ब्रह्मांड, महाशिवरात्रि पर जैसलमेर में हुआ भव्य आयोजन

Share This Post

शिवजी ने पार्वती के गले में डाली जयमाला…जगत में जगदीश्वर की जी जय का शंखनाद हो गया

ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर 

शिवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए करंट महादेव मन्दिर डेडासर मैदान के सामने, जैसलमेर में  शिव-पार्वती विवाह समारोह के छठे दिन बुधवार को भगवान शिव की निकली बारात और धूमधाम से संपन्न हुआ विवाह। शिवरात्रि के दिन प्रातः सुबह से ही भगवान शंकर और माता पार्वती के दर्शन हेतु भक्तों का ताता लगा रहा तथा सुबह प्रातः 9:00 बजे भगवान शिव की आरती उतारी गई। उसके बाद दोपहर 3:00 बजे भगवान शंकर की गांधी चौक स्थित श्री गणेश मंदिर से धूमधाम से बारात निकली बारात में महादेव के प्रिय भक्तों और अघोरी संघ द्वारा भगवान शिव का नृत्य कर मन मोह लिया।

पुरुषों और महिलाओं तथा बच्चों ने जोर-शोर से बड़े उल्लास के साथ बारात में भाग लिया। डीजे में भजनों के धुन पर सारे बाराती महादेव के भजनों पर नाच उठे और बम महादेव कहते हुए आगे बढे। भक्त सैकड़ो की तादाद में शामिल हुए और आनंदित हो उठे। बारात हनुमान चौराहा होते हुए गीता आश्रम मार्ग से करंट महादेव मंदिर पहुंची। महिलाओं और बच्चों ने बारात में ढोल नगाड़े और डमरू बजाकर भगवान शंकर को प्रसन्न किया और भजन-कीर्तन किया और गाजे-बाजे के साथ नृत्य कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बारात के मंदिर पहुंचने पर महादेव तथा बारातियों का स्वागत हुआ तथा आरती उतारकर मुख्य द्वार से मंदिर की ओर स्वागत किया गया। मंदिर में पहुंचते हुए जयमाला पहनकर शिव विवाह संपन्न हुआ। उसके बाद आरती करके भक्तों ने महादेव का प्रसाद लिया।

बारात का मार्ग में जगह-जगह पर महादेव पार्वती और बारातियों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव और माता पार्वती की आरती उतारी और भगवान शिव ने और माता पार्वती ने एक दूसरे को जयमाला पहनकर जन-जन को आशीर्वाद दिया। पूरे आयोजन में भक्तों की भारी और अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और आनंद का माहौल बना रहा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment