शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर मंडल रेलवे के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. विक्रम सैनी का जयपुर में सम्मानित होकर लौटने पर अभिनंदन किया गया। रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूल मालाओं से सैनी का अभिनंदन किया। बेहतर वित्त प्रबंधन के लिए जोधपुर मंडल रेलवे को सर्वश्रेष्ठ मंडल के खिताब से सम्मानित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के 59 में वार्षिक विशिष्ट रेल पुरस्कार समारोह में उन्हें खिताब दिया गया। डॉ विक्रम सैनी के नेतृत्व में रेल राजस्व के नए अवसर उत्पन्न किए गए।
वित्तीय प्रबंधन में उन्होंने नवाचार किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। वे सिविल सेवा सर्विसेज के वर्ष 2010 बैच के अधिकारी हैं। अजमेर मंडल में रहते हुए भी वर्ष 2020-21 में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन की दिलवाई थी शील्ड।
