Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 2:01 am

Saturday, April 5, 2025, 2:01 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कॉमरेड उमरावमल पुरोहित की जयंती पर रेल कर्मचारियों ने 569 यूनिट रक्तदान किया

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाॅइज यूनियन के मंडल कार्यालय में काॅमरेड उमरावमल पुरोहित की जयंती पर  27 फरवरी को स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सीताराम बुनकर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अभिषेक गांधी, मण्डल कार्मिक अधिकारी (इन्चार्ज), अरविन्द कुमार, मण्डल सामग्री प्रबंधक, बसन्त सिंह, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (कार्यशाला), डाॅ. आयुष गहलोत आदि ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाही की। उन्होंने रक्तदान की महत्ता को बताया।

एडीईएन/लाईन बन्टी कुमार सिंह ने उपस्थित होकर स्वयं रक्तदान किया। कार्यशाला/जोधपुर के कर्मचारियों द्वारा भी स्वैच्छा से रक्तदान शिविर में भाग लिया एवं रक्तदान किया। कार्यशाला सचिव मदनलाल गुर्जर ने भी रक्तदान की महत्ता बताते हुए अधिक से अधिक सहयोग की अपील की। मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि रक्त किसी जगह बनाया नहीं जा सकता यह तो मुनष्य के द्वारा निर्मित होता है और मनुष्य के द्वारा मनुष्य को ही दान किया जाता है। जीवन बचाने में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। हर स्वस्थ्य व्यक्ति को 3 माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

रक्त संग्रहकर्ता 08 टीम द्वारा 700 रक्तदाताओं के रक्त की जांच की गई, जिसमें 569 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि सभी रक्तदाताओं का जोश शानदार रहा ताकि रक्त के अभाव में किसी का जीवन समाप्त न हो। रक्तदान शिविर में सभी रेल कर्मचारियों ने तन-मन से सहयोग करते हुए जोधपुर की तमाम रक्त इकट्ठा करने वाली टीमों को आंकडा पार करते हुए कुल 569 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। दीक्षा ओझा महिला कर्मचारी ने भी स्वैच्छा से रक्तदान किया।

यह कार्यक्रम 10 बजे से 04 बजे तक चला जिसमें विजया व्यास, अरूणा, सपना देवड़ा, पित्ती, पूर्वी देवी, संजय मीणा, राजेश शर्मा, मदनलाल बैरवा, जितेन्द्र ढाका, बन्ने सिंह पंवार, रविन्द्र कुमार प्रजापत, अशोक सिंह, परमानन्द गुर्जर, अनुप त्रिवेदी, दीपक सक्सेना, लाभ सिंह, अब्दुल सलीम, गजेन्द्र सिंह सियाग, विनोद कुमार सुण्डा, मूलाराम चैधरी, राजेश पोसवाल, अवतार सिंह संधु, लाखन सिंह, विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार गुर्जर, विजय सिंह धाभाई, उदित माथुर, विजेन्द्र प्रजापत, मीठालाल मीणा, बिलाल खां, राजूराम सिंगोदिया, जितेन्द्र गुर्जर, नरपतराम, अतुल सिंह उज्ज्वल, मूलाराम, सलीमुदीन, महावीर सिंह आदि सक्रिय कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन परमानन्द गुर्जर द्वारा किया गया। सभी अधिकारियों का रक्तदान में साफा, माला पहना कर स्वागत किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment