शिव वर्मा. जोधपुर
ओसवाल जीव दया सेवा समिति की वार्षिक बैठक में चुनाव अधिकारी राजेंद्र सर्राफ की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव में सर्वसम्मति से मुकेश गोदावत को पुनः अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में धीरज डोसी उपाध्यक्ष, अमित लूंकड सचिव, पीयूष सर्राफ कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र सुराणा को सह सचिव के रूप में निर्विरोध निर्वाचन किया गया।
गोदावत ने बताया कि ओसवाल जीव दया सेवा समिति पिछले 3 सालों से गौ सेवा, जीव दया, मानव सेवा के कार्यो में अग्रणी है तथा प्रत्येक रविवार को अलग-अलग गोशाला में जाकर रिजका, चारा, सब्जियों आदि का गायों को सेवन कराया जाता है तथा श्वानों के लिए दूध सोगरा, मछलियों के लिए आटा, पक्षियों के लिए दाना खिलाकर सेवा कार्य कर रही है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी जूनी धान मंडी स्थित भगवान महावीर स्वामी मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या आयोजन किया जाएगा।
