शिव वर्मा. जोधपुर
मंडोर स्थित भैरूजी मंदिर दर्शन करने के लिए लग रहे शुल्क को समाप्त करने को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ जोधपुर प्रखंड ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष विष्णु सरगरा ने बताया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल से मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों को एंट्री फीस चुकानी पड़ रही है, जो अनुचित है। जोधपुर सहित विश्वभर से सनातन हिन्दू धर्म प्रेमियों के भैरूजी के दर्शन करने के लिए एक वैकल्पिक कोरिडोर बनाकर निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। इस दौरान संघ की मातृ शक्ति वाहिनी प्रभारी मंजू मेवाड़ा, पिंटू सोढा, एडवोकेट विजय शर्मा, लता हटवाल, निखिल भंडारी व प्रेम हल्दानिया आदि मौजूद रहे।
