शिव वर्मा. जोधपुर
लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई-2 के क्षेत्र संख्या दो संभाग संख्या ग्यारह (डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद रीजन ) का प्रथम क्षेत्रीय सलाहकार अधिवेशन (24-25) का आयोजन उम्मेद क्लब जोधपुर में हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन तरुण सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतीय सचिव लायन एमएस राजपुरोहित थे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में आदर्श क्लब की अवधारणा के बारे में दिशा निर्देश दिए।
लायन्स क्लब के माध्यम से मानव सेवा का महत्व सराहनीय है एवं इससे मिलने वाला सुकून अतुलनीय है, उपस्थित सभी क्लबों के पदाधिकारीयों को लायन्स के उद्देश्यों की जानकारी दी व हर क्षेत्र में सेवा कार्य करने के लिये प्रेरित किया व मानद अतिथि संभागीय अध्यक्ष लॉयन आनंद सिंह मेवाड़ा ने माईएलसीआई/माईलायन व डिस्ट्रिक्ट एप पर रिपोर्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सभी क्लबों को समय पर एप पर रिपोर्टिंग करनें के लिये प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि लायन आशीष माथुर ने क्लबों द्वारा किये जा रहें सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर लायन सुधा मेहता, लॉयन जया सोलंकी, लॉयन ओमप्रकाश गोलेछा ,लॉयन वीरेंद्र तातेड, लॉयन डॉक्टर गहलोत, लॉयन उषा गर्ग, लॉयन चंचल गहलोत सहित लायन सदस्य उपस्थित रहे। इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन तरुण सिंह सोलंकी ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत किया व सभी क्लबों को प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रेरित किया। मीटिंग में लायन्स क्लब जोधपुर सर्वदा लायन्स क्लब जोधपुर मरुधरा लायन्स क्लब जोधपुर एक्टिव, लायन्स क्लब जोधपुर नवकार के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष उपस्थित रहें। सभी क्लब के सचिव ने अभी तक की गई सेवा गतिविधियों की शानदार रिपोर्ट पढ़ी व सभी अध्यक्ष ने आगामी आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही सभी कोषाध्यक्ष ने क्लब मेम्बर्स की फीस व इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट में जमा फीसों के बारे में जानकारी दी। अंत में लायन तरुण सिंह सोलंकी ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को भोजन के लिये आमंत्रित किया।
