Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 1:37 am

Saturday, April 5, 2025, 1:37 am

LATEST NEWS
Lifestyle

श्री अग्रसेन संस्थान भवन के चतुर्थ तल एवं जल मंदिर का लोकार्पण

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

अग्रसेन संस्थान परिसर में श्री अग्रसेन भवन के नए नवनिर्मित चतुर्थ तल के सत्रह कक्षों, लॉबी, पैसेज, नवीनीकृत श्री अग्रसेन हाल एवं जल मंदिर का लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं श्री अजनेश्वर धाम के गादीपति शांतेश्वरी महाराज, हरिराम महाराज, मनुमनीश गुप्ता उपनिदेशक, एम्स, गणेश मन्दिर पुजारी महेश अबोटी के कर कमलों से किया गया। संत शिरोमणि एवं अतिथियों का स्वागत माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह के किया गया।

इस अवसर पर शांतेश्वर महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि भामाशाहों के सहयोग से नवनिर्मित समाजोपयोगी स्थानों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है तथा समाज तथा तदनोपरांत देश उत्थान के पथ पर अग्रसर होता है। आज के युग में समस्त मानव को समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य में सहयोग करना चाहिए। हरिरामजी महाराज ने कहा कि समाजवाद के प्रवर्तक महाराज अग्रसेनजी के एक रुपया एक ईट के सिद्धांत से सभी को प्रेरणा लेकर समाजोत्थान के कार्यों में समाज हित में अपना समर्पण करना चाहिए और प्रत्येक हिंदू को घर परिवार से ऊपर उठकर आमजन की सेवा करनी चाहिए । श्री मनुमनीश गुप्ता इस अवसर पर कहा कि वह श्री अग्रसेन भवन में नवनिर्मित स्थान को देखकर बहुत अभिभूत है यह समाज के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर शांतेश्वर महाराज, हरिराम महाराज एवं मनुमनीष गुप्ता द्वारा नवीनीकृत अग्रसेन हाल के भामाशाहों रामजीलाल लीला एवं ओमप्रकाश गूंगा वाले, चतुर्थ तल के कक्षों के सभी भामाशाहों व जल मंदिर के निर्माण में सहयोग करने वाले रामजी लाल लीला परिवार का साफा व दुपट्टा पहन कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

संस्थान अध्यक्ष उमेश लीला ने बताया कि जब चतुर्थ तल के निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का विचार आया तो समाज के भामाशाहों से इस संदर्भ में निवेदन किया गया तो सभी ने अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और यह कार्य सहज एवं उत्कृष्ट रूप से पूर्ण हो गया और समाज के लिए इसके लिए उन्होंने सभी भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया। नवनिर्माण में सचिव अनिल कुमार सिंघल के पूर्णकालीन सहयोग को उल्लेखित किया। उन्होंने बताया कि संस्थान भवन में 17 कमरे बढ़ने से कुल 42 कमरा हो गए है तथा संस्थान अब धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए भवन देने के लिए सदैव तत्पर रहता है। संस्थान सचिव अनिल कुमार सिंघल ने कहा कि इस तरह के कार्यों में भामाशाहों के समर्पण के बिना समाज के समाजोपयोगी स्थान का निर्माण या नवीनीकरण संभव नहीं है। अग्रवाल समाज के सभी भामाशाहों ने इस कार्य के लिए दिल खोलकर अपना सहयोग प्रदान किया। उन्होंने संस्थान अध्यक्ष उमेश लीला के सदैव समय एवं तकनीकी जानकारी देकर चतुर्थ तल को उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए आभार किया। और कार्यकारिणी को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यकारिणी के सहसचिव अरविंद अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, किशन बंसल, राजेश सिंघल, रामप्रकाश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ, भुवनेश गोयल, अनूप लडिया, राजन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, हरि अग्रवाल ने सहयोग किया। इस अवसर पर किशन लाल गर्ग, सुरेश गोयल, जोहरीलाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, प्रहलाद गोयल, नन्द किशोर अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, कृष्ण अवतार अग्रवाल, मुकेश बंसल व समाज के अन्य वरिष्ठ अग्रबंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान उपाध्यक्ष राकेश बंसल ने सभी अतिथिगणों एवं अग्र बंधुओं के इस अवसर पर पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी को प्रसादी के लिए आमंत्रित किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment