राखी पुरोहित. जोधपुर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को महिला गौरव सम्मान समारोह एक होटल में किया जा रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने वाली बहुत बेमिसाल काम करने वाली महिलाओं का ही सम्मान किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजिका लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव की अध्यक्ष और अलायंस क्लब की गवर्नर उषा गर्ग ने बताया इस बार बहुत गिनी चुनी महिलाओं का सम्मान होगा। अबकी बार जूरी हमारे बहुत ज्यादा ध्यान कर रही है कि जिनके सच में काम किया हुआ दिख रहा है कोई ऐसी महिलाएं जिनके लिए मैं जाकर देख कर आई हूं कहां-कहां सेवा कर रही हैं अगर आप लोगों को पता चलेगा तो आप सोचोगे यहां पर सेवा करें और उन्होंने कभी भी अपना नाम कहीं दर्ज नहीं कराया आप लोग जाकर देखेंगे अगर पता चलेगा तो आपको कि उन लोगों का सेवा जरूर सम्मान होना चाहिए और जो अपने घरों को छोड़कर आई हुई है उनका कोई केयर नहीं कर रहा है। उनके वहां पर जाकर सेवा कर रही है विधवाओं की सेवा करें बुजुर्गों की सेवा कर रही है। कभी उन्होंने अपने माथे में एक सल भी नहीं आने दिया कि वह गंदी है वह बुजुर्ग है ऐसा कभी नहीं सोचा ऐसी बहुत हॉस्पिटल में इस तरह की महिलाएं हैं कॉलेज में है कवित्री लेखिकाएं हैं पुलिस विभाग में है कई संस्थानों में है जो काम कर रही हैं उनका सम्मान किया जा रहा है। सिंगिंग के क्षेत्र में है। कला के क्षेत्र में है। बहुत सारे हर क्षेत्र से महिलाओं को लिया गया है और टीचिंग में भी जो वह महिलाओं ने जिन्होंने फ्री ऑफ कॉस्ट निशुल्क शिक्षा दी है उनका विशेष ध्यान रखा गया। ऐसे तो हजार टीचर्स है 2000 टीचर्स है मेरी जान पहचान में तो सबका नहीं सम्मान कर जा रहा ।आपकी विशेष महारथ हासिल करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा । पिंक थीम रखी और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हमारे सिद्धार्थ सोशल सर्विस के विनोद सिंहवी जी और पार्षद व्यवसाई अरुण बलाई जी और अहमदाबाद के पास पास्ट इंटरनेशनल प्रेसिडेंट रमेश नागर साहब ग्रीन गैलरी के सी ए श्री संजय भंडारी जी भामाशाह समाजसेवी कैलाश मालपानी होंगे और कार्यक्रम में काफी लोग हमको सहयोग कर रहे हैं जिसमें मानसी शाह है। कविता श्रीवास्तव, आशा पाराशर, पारुल अग्रवाल भी हैं जो तैयारी में लगे हुए हैं जो भी क्लब सदस्य और अधिकारी हैं। उनको भी सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
