Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 1:30 am

Saturday, April 5, 2025, 1:30 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विश्वकर्मा पब्लिक सैकंडरी स्कूल में ग्रेड पैरेंट्स डे एवं विदाई समारोह में झलका उत्साह

Share This Post

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

श्री विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत के तत्वावधान में शास्त्री नगर सेक्टर ‘ए’ स्थित श्री पंचायत भवन के सभागार में श्री विश्वकर्मा पब्लिक सैकेंडरी स्कूल का 20वां वार्षिक उत्सव, ग्रेंडपेरेंट्स डे एवं विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

श्री विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष डीपी शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत के उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरुप धनेरवा की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि कर्नल ओ.पी. चौधरी, अतिथि समाजसेवी दिनेश चांडक, डॉ. मोनिका आर. करल, मीना शर्मा व श्री विश्वकर्मा जागिड़ पंचायत के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा तथा श्री विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान के व्यवस्थापक मदन गोपाल बरड़वा, उपाध्यक्ष डी.पी. शर्मा, सचिव एडवोकेट भारत भूषण शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपी किशन जांगिड़, सदस्य एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, रामेश्वर करल व स्कूल प्रिंसिपल प्रियका उत्तम के मेजबानी में आयोजित हुआ। बच्चों द्वारा अतिथियों व सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर व मंगलेश द्वारा मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। मंच संचालन निधी सैनी व प्रियंका सुथार ने किया।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम की सराहना की तथा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा देने एवं दृढ़ संकल्पित कर अपने एक मिशन की तरफ आगे बढ़ाने के संबंध में विचार प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल प्रियंका उत्तम ने अपने उद्बोधन में बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु बच्चों के पेरेंट्स को उन पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा उन्हें संस्कार बनाने के साथ-साथ बच्चों की संस्कृति को ध्यान में रखने पर बल दिया।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, विज्ञान प्रदर्शन, खेल व नाटक आदि की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। साथ ही विवेक शर्मा द्वारा एयर शो का प्रदर्शन किया गया। जिसे देखकर अतिथि, अभिभावक व बच्चें मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम की प्रस्तुति से प्रभावित होकर कर्नल ओ.पी. चौधरी द्वारा स्कूल को 11000/- का चेक भेट किया गया और समाजसेवी दिनेश चाड़क द्वारा बच्चों को चाँदी की मूर्तियां भेट की गई। स्कूल द्वारा बच्चो का मनोबल बढाने के लिए बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं दादा-दादी, नाना-नानी व माता-पिता का सम्मान किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment