पारस शर्मा. जोधपुर
राजस्थान सरकार की ओर से अपर जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर जिला में अधिवक्ता मयंक रांकावत को अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक के दायित्व पर नियुक्ति की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम जोधपुर ने रांकावत को कार्यभार ग्रहण कराया।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात रांकावत ने नियुक्ति बाबत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल का नियुक्ति बाबत आभार जताया। ज्ञात रहे कि रांकावत ने लगभग 10 वर्षो तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों पर कार्य किया एवं वर्तमान में हिन्दू जागरण मंच में विधि आयाम के जोधपुर महानगर संयोजक के दायित्व पर कार्य कर रहे हैं।
