पारस शर्मा. जोधपुर
अंकुर पब्लिक सैकंडरी स्कूल के निदेशक रोहित अरोड़ा ने बताया कि विद्यालय में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक कि सभी कक्षाओं हेतु अलग अलग प्रकार की खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें जिसमें विद्यालय के सभी छात्र और छात्राओं ने भाग लिया, कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों हेतु पारंपरिक खेल जैसे कबड्डी और खो- खो की प्रतियोगिता रखी गयी जो बच्चों का सबसे पसंदीदा खेल रहा जिसमें छात्रों ने कबड्डी और छात्राओं ने खो-खो में बढ़चढ़कर भाग लिया।.
प्रतियोगिताओं में बच्चों को उनकी वरियता के आधार पर विजेता उपविजेता पुरूस्कार से सम्मानित भी किया गया ।
रोहित अरोड़ा ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ शारीरिक शिक्षा भी देना आवश्यक है। जिससे बच्चे स्वस्थ रहे और खेलों में रुचि बढ़े। प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या कीर्ति अरोड़ा और गायत्री सारस्वत,हिमांशु सोनी,लवेश कुमार, पुखराज बिश्नोई आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया
