Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 12:13 pm

Monday, March 24, 2025, 12:13 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

विश्व आयुर्वेद परिषद के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा का किया अभिनंदन

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

विश्व आयुर्वेद परिषद के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा और आरोग्य भारती के जोधपुर प्रांत के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. गोविंद गुप्ता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गोविंद सहाय शुक्ला की उपस्थिति में अभिनंदन कार्यक्रम हुआ, जिसमें दोनो नवनियुक्त अध्यक्षों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विश्व आयुर्वेद परिषद की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में डॉ. राकेश कुमार शर्मा को राजस्थान का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. किशोरीलाल शर्मा को अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विद्यार्थी प्रकोष्ठ प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रो. गोविंद गुप्ता वर्तमान में जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय में रोग निदान विभागाध्यक्ष और छात्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

डॉ. राकेश शर्मा वर्तमान में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में स्नातकोत्तर विभाग, शरीर रचना विज्ञान में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा, वे विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर, “नेक-आईक्यूएसी” के चेयरमैन, मानव संसाधन विकास केंद्र के डायरेक्टर, अब्दुल कलाम केंद्रीय पुस्तकालय के डायरेक्टर हैं । इस अवसर पर प्रो. गोविंद सहाय शुक्ला ने कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन विरासत है, जिसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हमें संगठित होकर कार्य करना होगा। डॉ. राकेश शर्मा और प्रो. गोविंद गुप्ता जैसे समर्पित विद्वानों का नेतृत्व परिषद के उद्देश्यों को सशक्त बनाएगा। हमें आधुनिक विज्ञान के साथ तालमेल रखते हुए आयुर्वेद को और अधिक प्रभावी बनाना है। साथ ही प्रो. गोविंद गुप्ता ने कहा कि
“स्वस्थ समाज का निर्माण हमारा मुख्य उद्देश्य है। आयुर्वेद के माध्यम से हम न केवल रोगों का उपचार कर सकते हैं, बल्कि संपूर्ण आरोग्य को भी सुनिश्चित कर सकते हैं। हमें जनता को आयुर्वेद अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा और इसके वैज्ञानिक पक्ष को भी उजागर करना होगा।” अंत में डॉ. राकेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment