पारस शर्मा. जोधपुर
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तेहत रशिका फाउंडेशन द्वारा दो बेटियों की शादी पर कन्यादान के रूप मे 3100 और 2100 रुपयों की सहयोग राशि भेंट की गई।
रशिका फाउंडेशन के संस्थापक राकेश चौधरी ने बताया कि ये सहयोग राशि बेटी के शादी पर कन्यादान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए दी गई। संस्थापक राकेश चौधरी ने बताया कि ये राशि निवासी धौलपुर के नादौली में कन्या कुमारी राखी व राजाखेड़ा में गंहेदी घेर कन्या कृष्णा कुमारी के परिवारजनो को दी गई। इस सहयोग में राकेश चौधरी धौलपुर जिले के कोर्डिनेटर दिनेश कुमार और ब्लॉक कॉर्डिनेटर भीष्मपाल सिंह और ग्राम पंचायत कोर्डिनेटर रवि त्यागी , सुषमा देवी और कन्या के परिवार वाले उपस्थित थे।
