महाकुंभ प्रयागराज में महंत ने शिविर में दो माह किए सेवा कार्य
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
मादलिया रामस्नेही बड़ा रामद्वारा के महंत रामस्वरूप महाराज द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में रामस्नेही शिविर में करीब सवा दो महीने तक सेवा कार्य करने के बाद लौटने पर ग्रामीणों ने बधावणा करते हुए अभिनंदन किया।
युवा संत कल्याणदास रामस्नेही ने बताया कि सिंह स्थल खेड़ापा रामस्नेही संप्रदाय द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में आने वाले धार्मिक यात्रियों की सेवा को लेकर शिविर लगाया था जिसमें मादलिया रामद्वारा के महंत रामस्वरूप महाराज ने करीब सवा दो महीने रुक कर सेवा कार्य किए तथा महाकुंभ समाप्ति के बाद मंगलवार को मादलिया लौटने पर ग्रामीणों ने बस स्टैंड से, हनुमान चौक, महाजनों का बास से खदावों का बास होते हुए गाजों बाजों के साथ महंत का बधावणा करते हुए अभिनंदन किया। इस दौरान रामस्नेही संत प्रेमदास व पवनदास सहित कई पुरुष महिलाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे। महंत रामस्वरूप महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिवेणी का संगम महाकुंभ प्रयागराज सनातन धर्म का अब तक का सबसे बड़ा महाकुंभ सफल आयोजित हुआ जिसका करोड़ों लोग साक्षी बने। सभी तरह की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की।
