महाकुंभ से लौटे यात्रियों का घोड़ावट में हुआ अभिनंदन
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
राजपूत मारवाड़ सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म सनातन धर्म है। सनातन धर्म के अनुसार कार्य करते हुए सफल जीवन व्यतीत कर सकते है। राजपूत मारवाड़ सभा के अध्यक्ष खांगटा घोड़ावट गांव में आयोजित महाकुंभ से लौटे धार्मिक श्रद्धालुओं के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम को भाजपा के जोधपुर देहात जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश व संस्कृति को बचाए रखने के लिए सनातन धर्म बहुत ही जरूरी है सभी कार्य धर्म एवं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार करते हुए सभ्यता व संस्कृति बचाई जा सकती है। समारोह को रामस्नेही संत सेवादास महाराज, पूर्व सरपंच महेंद्रसिंह भाटी व भोमसिंह ताम्बड़िया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बिलाड़ा के प्रधान प्रतिनिधि शिवराजसिंह भाटी खेजड़ला, बोरुंदा के नवनियुक्त सरपंच प्रतिनिधि भगवतसिंह राठौड़ सहित कई प्रमुख ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हुकमसिंह भाटी ने किया। कार्यक्रम में महाकुंभ प्रयागराज की धार्मिक यात्रा कर लौटे करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों का अभिनंदन किया। समारोह में फतेह सिंह, राजेंद्रसिंह भाटी, अर्जुनसिंह भाटी, बोरुंदा थाना अधिकारी सुरेश कुमार बिश्नोई, मारवाड़ सिमेंट के प्रतिनिधि शेषा रेड्डी, दुर्गाराम सुथार, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सतनामी, भीखसिंह मेड़तिया, प्रेमसिंह राठौड़, जब्बरसिंह, मानवेंद्र सिंह, नटवरसिंह, पुसाराम बोराणा, भागुराम देवासी, जगदीश प्रजापत, माधोसिंह मेरासिया, सुगनदास वैष्णव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
