पैतृक गांव खिंवाड़ा में हुआ अंतिम संस्कार, राइजिंग भास्कर परिवार देता है विनम्र श्रद्धांजलि
शिव वर्मा. जोधपुर
वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता डीडी वैष्णव की माताजी लीला देवी का शनिवार को देवलोकगमन हो गया। वे 82 वर्ष की थी।
उनका शाम को ही वैष्णव के पाली जिलांतर्गत खिंवाड़ा गांव के मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया। बैकुंठी ( अंतिम यात्रा) में बड़ी संख्या में पत्रकारों, ग्रामीणजन और प्रमुख लोग शामिल हुए। वैष्णव व अन्य परिजनों ने दिवंगत लीला देवी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
मरुधरा पत्रकार संस्थान के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र भंसाली, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश व्यास, हस्तशिल्प निर्यातक महेंद्र जालानी व.पाली के पत्रकार कन्नू भीलवाड़ा ने पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में राइजिंग भास्कर परिवार शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
