Explore

Search

Tuesday, March 18, 2025, 11:55 am

Tuesday, March 18, 2025, 11:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मानव धर्म….शिविर में रक्तदान कर युवाओं ने सामाजिक सरोकार निभाया

Share This Post

निशुल्क चिकित्सा शिविर में दिया परामर्श

राखी पुरोहित. जोधपुर

तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा रविवार को पार्श्वनाथ सोसायटी डीपीएस पाल बाईपास पर रक्तदान शिविर और निशुल्क बहुपयोगी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सेवा और परोपकार की भावना को साकार करते हुए ये शिविर आयोजित किए गए। शिविर का शुभारंभ पार्श्वनाथ सोसाइटी में विराजित आचार्य महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी सत्यवती के मंगलपाठ से हुआ। इस शिविर में बड़ी संख्या में सोसाइटी के नागरिकों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी गई चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। इस आयोजन में आचार्य महाश्रमण फिजियोथेरेपी सेंटर एवं सारथी फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से सैकड़ों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं।

शिविर के दौरान आयोजित रक्तदान अभियान में समाज के कई युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजकों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। विशेषज्ञों ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि रक्तदान केवल एक सेवा नहीं, बल्कि जीवन बचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। तेयुप हर वर्ष इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन कर समाज सेवा के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करता है।

टीपीएफ द्वारा आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शहर के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श व इलाज प्रदान किया। शिविर में सारथी फाउंडेशन से डॉ. सुरभि चौधरी एवं उनकी टीम में फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, होम्योपैथी विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट सहित विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएँ दीं। इसके अलावा, शिविर में ब्लड टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे लोगों को समय रहते अपने स्वास्थ्य की स्थिति का पता चल सका।

इस सामाजिक सेवा कार्य को सफल बनाने के लिए समाज के कई प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री सुरेश जीरावाला, महावीर चोपड़ा , नरेश सिंघवी, दिनेश कोठारी, पवन बोथरा, कैलाश जैन, मिलन बांठिया, महेंद्र मेहता, निखिल मेहता, देव जैन, मनसुख संचेती, डॉ. प्रियंका बैद, धीरज बेंगानी, चमन बाँठिया , जिनेंद्र बोथरा आदि शामिल थे। साथ ही, पार्श्वनाथ सोसाइटी के मंत्री विपुल जैन, कोषाध्यक्ष धनेश सोनी, उपाध्यक्ष कनक मल डागा एवं समिति के अन्य सदस्य भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

तेयुप समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए प्रति वर्ष इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों तक रक्त उपलब्ध कराना और समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करना है। इसी तरह, टीपीएफ भी प्रत्येक वर्ष मेडिकल कैम्प का आयोजन कर समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने के लिए प्रयासरत है। इस संस्था का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाना और स्वस्थ समाज की दिशा में योगदान देना है।

इस शिविर की सफलता पर आयोजकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में स्वास्थ्य और सेवा को बढ़ावा देने के लिए आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओं, डॉक्टरों, स्वयंसेवकों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया। उन्होंने जोधपुरवासियों से अपील की कि वे इस तरह के सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज को स्वस्थ एवं खुशहाल बनाने में सहयोग करें। तेरापंथ युवक परिषद् और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment