राखी पुरोहित. जोधपुर
टाईम बैंक ऑफ इंडिया जोधपुर चैप्टर की मासिक बैठक रविवार को भूपेंद्र शर्मा के सौजन्य से उनके निवास “पूर्वी पाल सेक्टर सी श्रीराम महादेव मंदिर पार्क, शोभावतों की ढाणी से आगे, बिहारी कोलोनी के पास, बासनी द्वितीय चरण जोधपुर पर आयोजित हुई। इसमें स्नेहलता कुम्भट, .हिम्मत सिंह भाटी, भूपेंद्र शर्मा, उर्मिला शर्मा, किशन चन्द्र वर्मा, भँवरलाल भूतड़ा, मोहन दास वैष्णव, प. जयप्रकाश स्वर्णकार, विमला तातेड, नरेन्द्र तातेड, हरिप्रकाश राठी, डाॅ सुशीला राठी, जेठाराम लोहिया,. शशि शाह, अशोक राजपुरोहित, अनिता नवनीत सांखला, राजेश अग्रावत आिद मौजूद थे। भूपेंद्र शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। स्नेहलता ने नव आगंनतुक सदस्यों के परिचय के साथ उनको टाइम बैंक के काॅन्सेप्ट के बारे में बताया। मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
