पंकज जांगिड़. जोधपुर
एयरपोर्ट रोड इंद्रा कॉलोनी स्थित परमार सदन में दीक्षांत परमार का 7वां जन्मदिन सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर मनाया आयोजक अनिल कुमार व डिंपल परमार ने बताया कि इस अवसर पर पंडित विपुल श्रीमाली ने राजस्थानी वेशभूषा पहने दीक्षांत को माता-पिता के साथ बालाजी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना कराई। दीक्षांत ने सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर स्वागत-सत्कार किया। सुंदरकांड पाठ में पंडित विपुल श्रीमाली ने अपने सहयोगियों के साथ सामूहिक पाठ वाचन कर दीक्षांत के दीर्घायु व सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। पंडित विपुल श्रीमाली ने कहा कि इस प्रकार के अवसर पर धार्मिक आयोजन व सेवा कार्य करने से धर्म के प्रति आस्था व संस्कृति जिंदा रहती है और बच्चों में अच्छे संस्कार जागृत होते हैं।
