शिव वर्मा. जोधपुर
भीतरी शहर में इन दिनों गणगौर की घूम मची हुई है । किल्लीखाना क्षेत्र में आज ग़वर-ईसर की बारात का आयोजन हुआ। यह बारात गीता देवी-कविता गौड़ के नेतृत्व में ढोल थाली पर नाच गानों के साथ रवाना की गई। जो माणक चौक-मकराना मोहल्ला-तुंवरजी झालरा होते हुए पुन: किल्लीखाना देवदीप-नवदीप के घर पंहुची। बारात का जगह जगह स्वागत करते हुए लस्सी, मिल्कशेक व आइसक्रीम की मनुहार अमरदीप, कुलदीप, प्रदीप पुष्पा देवी, संदीप, गोपाल गौड़, अशोक एवं कैलाश-शोभा के द्वारा किया गया। इस बारात में स्थानीय महिलायें व विदेशी महिलायें बाराती थीं एवं सुरक्षा की ज़िम्मेदारी चंदमाल गील, हुकमसिंह टाक, कुशालसिंह, सुजलसिंह, किसनलाल प्रजापति, अशोक कोच, श्याम मेहरा सहित क्षेत्र के युवाओं ने निभाई। इसमें क्षेत्र की याशी गौड़, धरती, देवांचल, प्रेरणा सविता, वियाना गौड़, दीपिका अनुजा, ललिता, कु जाफ़रान, राखी सिंह, कविता गील, जूली टाक ने गवर के राजस्थानी गीतों से सभी का मन मोह लिया।
