जिला स्तरीय विकास एवं सुशासन समारोह डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में हुआ आयोजित
-पत्रकार स्वास्थ्य कवरेज योजना ‘आरजेएचएस’ का किया शुभारंभ
-डिजिटल सुशासन से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा लाभ : सूरसागर विधायक
शिव वर्मा. जोधपुर
राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को डॉ. सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली रहे। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह एवं नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण) आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह में लगभग दस हजार करोड़ की लागत की विकास परियोजनाओं की एक विशाल श्रृंखला का शुभारंभ किया। जिनमें विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण एक साथ प्रदेश को समर्पित किया गया, जिससे राज्य के समग्र विकास को बल मिलेगा। इन परियोजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क एवं बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। अनेक नए स्कूल भवन, चिकित्सालयों के उन्नयन, पेयजल आपूर्ति योजनाओं तथा सड़क एवं पुलों के निर्माण जैसी योजनाओं का आरंभ होकर प्रदेशवासियों को दीर्घकालीन लाभ की नींव रखी गई है।
नवाचारों और योजनाओं की घोषणा की
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय समारोह में अनेक प्रशासनिक सुधारों और नवाचारों की घोषणाएं की गईं। राजस्थान सर्कुलर इकोनॉमी इंसेंटिव स्कीम की शुरुआत की गई, जिसके माध्यम से हरित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और पुनर्चक्रण आधारित अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। साथ ही ग्रीन अरावली प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य अरावली पर्वतमाला की पारिस्थितिकीय पुनर्स्थापना और हरित आच्छादन को बढ़ाना है। अन्नपूर्णा भण्डार योजना के अद्यतन दिशा-निर्देश जारी किए गए, जिससे सरकारी उचित मूल्य की दुकानों की कार्यप्रणाली और पारदर्शी एवं लाभकारी बन सकेगी।
प्रशासनिक सुधार के लिए उठाए कदम
सरकार ने प्रशासनिक सेवाओं को अधिक सहज और आमजन तक सुलभ बनाने के लिए भी अनेक कदम उठाए हैं। अब से सब-रजिस्ट्रार कार्यालय सप्ताह में दो दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे, जिससे संपत्ति पंजीकरण संबंधी कार्यों में तेजी आएगी। फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया को भी सरल किया गया है ताकि व्यवसायी वर्ग को राहत मिले।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने राजस्थान सम्पर्क 2.0 पोर्टल और नई चिकित्सा सेवाओं से संबंधित मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया, जो शिकायतों के निवारण और स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की दिशा में बड़ा कदम है।
ई-गवर्नेंस से जनसेवा में पारदर्शिता और जवाबदेही : देवेंद्र जोशी
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए ई-गवर्नेंस को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल पोर्टल्स, शिकायत निवारण तंत्र, और स्वास्थ्य सेवाओं को ऑनलाइन करने से सरकार आमजन के और करीब आई है। जोशी ने कहा कि “राजस्थान सम्पर्क 2.0, चिकित्सा ऐप और पत्रकारों की स्वास्थ्य योजना जैसे नवाचारों ने प्रशासन को अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और जनकल्याण केंद्रित बनाया है।”
राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना का हुआ विधिवत शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने समारोह में प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों हेतु राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना (आरजेएचएस) का विधिवत शुभारंभ किया। इसी के साथ राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जहां पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए इस प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जो कदम नहीं उठाया, उसे वर्तमान राज्य सरकार ने आगे बढ़कर पूरा किया है। पत्रकारों की लंबे समय से लंबित मांग को मानते हुए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, जिससे मीडिया कर्मियों को कार्य के दौरान सुरक्षा का आश्वासन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस योजना से पत्रकारों को उसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी जैसी राज्य कर्मचारियों को मिलती है, लेकिन पत्रकारों के लिए यह सुविधा बिना किसी प्रीमियम भुगतान के उपलब्ध होगी।
कैशलेस इलाज की सुविधा और 10 लाख का कवरेज
आरजेएचएस योजना के तहत सभी अधिस्वीकृत (मान्यता प्राप्त) पत्रकारों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रत्येक पात्र पत्रकार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (DIPR) द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाएगा। यह कार्ड उन सभी अस्पतालों में मान्य होगा जहाँ राज्य कर्मियों के लिए राजस्थान सरकारी स्वास्थ्य योजना (RGHS) लागू है। पत्रकार को इलाज के लिए केवल अपना आरजेएचएस कार्ड दिखाना होगा और उसे तथा उसके परिवार को प्रतिवर्ष अधिकतम रुपए 10 लाख तक का निःशुल्क उपचार (कैशलेस मेडिकल कवरेज) मिलेगा। इस ऊपरी सीमा के अंतर्गत पत्रकार अपने उपचार के दौरान निजी वार्ड/डीलक्स कक्ष की सुविधा भी बिना अतिरिक्त भुगतान के ले सकेंगे। योजना के क्रियान्वयन की औपचारिकता के तहत आज कार्यक्रम में आरजेएचएस सम्बन्धी दिशा-निर्देश पुस्तिका का विमोचन किया गया। आगामी दिनों में जयपुर में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान कर इस योजना का पूर्णतः शुभारंभ किया जाएगा, जिसके पश्चात राज्य के सभी अधिकृत पत्रकार इस सुविधा का लाभ उठाने लगेंगे।
