राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
कचहरी परिसर स्थित विश्वकर्मा चैंबर में सभी अधिवक्ताओं ने मिशन मून 3 के सफलतापूर्वक चांद पर लैंडिंग करने पर खुशी जताई।
चैंबर के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि जांगिड़ अधिवक्ता संघ एवं मुस्लिम समुदाय के अधिवक्ताओं ने मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर देश के प्रति अपनी कृतज्ञता एवं निष्ठा का परिचय देते हुए यह कहा कि सभी अधिवक्ता देश के प्रति निष्ठावान है तथा यह स्वर्णिम फल केवल हिंदुस्तान को प्राप्त हुआ है। चंद्रमा के दक्षिण भाग पर हिंदुस्तान का पहला मिशन मोड सफलतापूर्वक लैंडिंग किया है। दुनिया का ऐसा कोई भी देश नहीं है जो चंद्रमा पर पहले कभी पहुंच पाया है। भारत ने दुनिया के समक्ष एक इतिहास रच दिया है जिसका लोहा न केवल रुस बल्कि अमेरिका और चीन ने भी माना है।
