Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 2:25 pm

Sunday, April 20, 2025, 2:25 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर में स्पाइन सर्जरी की काॅन्फ्रेंस का 6 – 7 अप्रैल को होगा आयोज़न

Share This Post

सुनील वर्मा. जोधपुर

जोधपुर में स्पाइन सर्जरी की काॅन्फ्रेंस का 6 – 7 अप्रैल को होगा आयोज़न। अस्थि रोग विभाग डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित की जा रही इस काॅन्फ्रेंस के लिए अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ किशोर रायचंदानी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जोधपुर में स्पाइन सर्जरी नये आयाम स्थापित कर रही है । जोधपुर में अब रीढ़ की हड्डी के विभिन्न तकनीक से ऑपरेशन हो रहे है एवम् बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे है ।
कांफ्रेंस के आयोजन सचिव स्पाइन सर्जन डॉ महेंद्र सिंह टाक ने बताया कि स्पाइन सर्ज़री की इस मीटिंग में कमर दर्द एवम् गर्दन दर्द से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी । स्लिप डिस्क के नवीनतम तकनीक से ऑपरेशन , स्पाइन सर्जरी में कंप्यूटर न्यूरोमोनिटरिंग के उपयोग , रीढ़ की हड्डी के टीबी के संबंधित इलाज , सर्वाइकल स्पाइन के विभिन्न तरह के इलाज के बारे में , रीढ़ की हड्डी के ऑस्टियोपोरोसिस के बारे में , विस्तार से चर्चा की जाएगी
कांफ्रेंस के चेयरमैन डॉ महेश भाटी ने बताया कि देश भर से बीस से अधिक विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान स्पाइन सर्जरी पर आयोजित हो रही दो दिन की इस कांफ्रेंस में देश भर से बीस से अधिक विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान. अभी तक 110 से अधिक चिकित्सकों ने कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए किया रजिस्ट्रेशन । 6 एवम् 7 अप्रैल को होटल जोन बाय पार्क में आयोजित होगी , 7 अप्रैल
को मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में कैडवर वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा , जिसमें मुंबई के प्रतिष्ठित जसलोक अस्पताल एवम् बॉम्बे स्पाइन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ गौतम ज़ावेरी, इण्डियन स्पाइन इंजरी सेंटर नई दिल्ली के यूनिट प्रमुख डॉ गुरुराज, उदयपुर से डॉ चिरायु पामेचा, रेलवें हॉस्पिटल मुंबई के स्पाइन सर्जन डॉ आयुष शर्मा, लीलावतीं हॉस्पिटल मुंबई से डॉ समीर रुपरेल, वन स्पाइन हॉस्पीटल मुंबई डायरेक्टर डॉ अंकित पटेल, शैल्बी हॉस्पिटल चंडीगढ़ से डॉ आदित्य बंता, अहमदाबाद से डॉ सागर शर्मा एवम् निसर्ग परिख, इंदौर से डॉ राहुल मेहता, झालवाड़ से डॉ उमेश परिहार, कोटा से डॉ गौरव मेहता, बीकानेर से डॉ सुरेंद्र चौपड़ा, जयपुर से डॉ एस एस साँखला, डॉ अवतार बालावत, डॉ तरुण दूसाद, डॉ अंशुल कुलश्रेष्ठ, डॉ प्रवीण गुप्ता, डॉ नितिन गोयल डॉ आलोक अग्रवाल, डॉ मुकेश हरीतवाल, जोधपुर से डॉ एस एन मथुरिया डॉ शरद थानवी, डॉ दिव्यम शर्मा, डॉ मनोज सीरवी, डॉ हितेश बुलचंदानी डॉ नवीन मेवाड़ा, डॉ पीयूष जोशी डॉ रामाकिशन, डॉ सन्दीप यादव अपने व्याख्यान देंगे ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment