Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:01 am

Saturday, April 5, 2025, 5:01 am

LATEST NEWS
Lifestyle

23 से जवाहर कला केन्द्र में फोटोग्राफी महाकुंभ सजेगा

Share This Post

राजस्थान में पहली बार 600 से अधिक तस्वीरों का झरोखा, वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर डिस्प्ले होंगी राजस्थान में पहली बार 300 से अधिक फोटोग्राफर्स की 600 से ज्यादा तस्वीरें

शिव वर्मा. जयपुर

कहते हैंं तस्वीर सब कुछ कहती है हर तस्वीर कहती नज़र आयेगी। जवाहर कला केंद्र की सहभागिता में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में इंटरनेशनल नज़र फोटो एग्जिबिशन का तीसरा सीजन वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर 23,24,25 अगस्त तक 3 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया जा रहा है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा फोटोग्राफी का महाकुंभ होगा, जिसमें की 300 से अधिक फोटोग्राफर भाग लेंगे।

600 से अधिक तस्वीरे डिस्प्ले होगी। इसमें राजस्थान से बीकानेर, अलवर, जोधपुर, अजमेर,सीकर,उदयपुर, और लखनऊ, सतना, इंदौर, हिमाचल, मुंबई, पंजाब, दिल्ली,झारखंड, उड़ीसा से ओर इंटरनेशनल एंट्री से इंग्लैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंग डम, आसट्रिया,दुबई,सिंगापुर, पेरिस,न्यू यॉर्क, साउथ अफ्रीका से भी फोटोग्राफर भाग ले रहे हे। और इसमें राजस्थान के जाने-माने हस्तियां भी सम्मिलित होंगे, जिसमें आईएएस, आईपीएस, जिला कलेक्टर, आरएस, आईएफएस अधिकारी व भी अपनी तस्वीरें प्रदर्शित करेंगे, जिसे लोग देख सकेंगे।

इसी के साथ जयपुर के फोटोजर्नलिस्ट और राजस्थान के फोटोजर्नलिस्ट, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, डॉक्टर, स्टूडेंट फोटोग्राफर भी एग्जीबिशन में भाग ले रहे हैं। एग्जीबिशन के संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया इसमें भारत की संस्कृति के साथ खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी, यह ऐसा मंच हे जहां सभी फोटोग्राफरों को व फोटोजर्नलिस्ट को एक साथ लाया गया, जिसमे इनकी ओर से खिंची गई तस्वीरों को लोग देख सकेंगे।

इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष ने पोस्टर विमोचन किया और एग्जिबिशन उद्घाटन के लिए भी आमंत्रित किया है उन्होंने सराहना भी की एगजिबिशन की।
स्टूडेंट्स और सभी के लिए 1890 से ओल्ड विरासत केमरे भी डिस्प्ले किए जायेंगे जिससे लोग देख सके और जानकारी प्राप्त कर सके। एग्जीबिशन में पहली बार 3 फोटोग्राफर ओर 2 फोटोजर्नलिस्ट का सम्मान कर नवाजा जायेगा। फोटोग्राफी से संबंधित कई सेशन और संवाद प्रवाह भी रखे हे जिसमे सभी फोटोग्राफर भाग ले सकते है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment