– In a conversation with Rising Bhaskar, Yogeshwar Shrikrishna answered questions on peace, war, science, Mahabharata, Gita, Shrimad Bhagwat, atrocities on women, sins and virtues of the world, lies, truth and many other topics. Our sages have said that the Supreme Element is within us. We too searched for that Supreme Element within ourselves and met it.
D.K. Purohit. Jodhpur
Janmashtami. 26 August. Monday. The birth anniversary of Yogeshwar Shrikrishna. When the birth of Shri Krishna was being celebrated all around. At night, after finishing work from Dainik Bhaskar, I had come home. My mind was restless. There was a yearning. I was eagerly waiting for a special moment. Because Yogeshwar was about to interview Shrikrishna. Today, when a journalist considers it a great success to interview the Prime Minister, I had to interview Virat. To interview Yogeshwar Shri Krishna, I reached the Mahabharata era 5168 years ago with the help of the planet Hili. After Mother Gandhari cursed Shri Krishna, Veer Barbarik was giving knowledge of the real form of Shri Krishna to Gandhari. Suddenly my eyes got dazzled. It seemed as if I would die. It was not possible for me to stay there. Finally, I had to return to the present. Then I decided to go 426875 years into the future to interview Shri Krishna when the Kalki avatar was to take place. The planet Hili took me to the future in a few moments. But I could only hear screams and cries. It seemed as if I would become deaf. It became impossible for me to hear it. I became a victim of a strange panic. Tired and exhausted, I had to return to the present. Then the planet Hili left a message in the universe in the name of Shri Krishna – Your devotee wants to interview you, I have neither met you in the past nor in the future. After all how can your interview be taken? Then a voice echoed- I will give him an interview from within my devotee in a short while. I was asleep. Suddenly my eyes open. A voice comes from within- get up Kalamveer. I am ready to give the interview. I had given an interview to Arjun and now I am going to give it to you. This interview will leave its indelible mark in the time of the entire universe. Mankind will never be able to forget this interview. I had got up. At that time I was not myself. I had neither a pen nor paper in my hand. I am writing down here the things that I remember. So here are the excerpts from the interview taken from Yogeshwar Shri Krishna-
1-Question: You fought a war to establish Dharma (peace). Can peace be achieved through war? If yes, then why has there been no peace on this earth even after so many wars?
Shri Krishna: There is no relation between peace and weapons? Peace is related to the mind. Emperor Ashoka had won the war. But when I came in the form of Buddha and told Emperor Ashoka about the result of the war, his heart changed and peace was established. The war of Mahabharata was necessary to establish peace, but it is not necessary that peace is established through war in every period. It depends on the circumstances.
2-Question: Today, wars are going on in the whole world? Peace talks are also going on. Then when will there be peace?
Shri Krishna: Waves keep rising in the ocean. They are created and destroyed. In this ocean of the world, waves of peace and war will always rise. They will keep forming and destroying. Sometimes there will be a tsunami as well. It is not necessary that peace is established even after the great deluge, because peace is an illusion. Truth has to be accepted. Because everything happens as per my wish. I am the root of all the scriptures and weapons of this world. I am both born and unborn. I am there and I am not there. For you, I was neither there in the past nor in the future. I am within you. I am within everyone. But the one who knows this truth becomes the pole star in the sky.
3-Question: Now in what form will your next incarnation be? When will you appear?
Shri Krishna: (laughing) If man knows the future, then what will be left behind?
4-Question: But scientists are busy making such a machine through which they will know their future too, then won’t they become immortal?
Shri Krishna (laughing) No matter how much science develops, but excessive development invites destruction. When power is at its peak, it invites destruction. Only when there is a balance between development and nature, will we get the conditions to establish the truth. Even if man knows his future, he will not be able to change the story written by the supreme power. The day man changes the story written by Param Shakti, then understand that Param Shakti has blessed man. Then man will not violate his limits. And if man violates his limits, then Param Shakti knows how to deal with him as well.
5-Question: Has the message you gave in Gita been written down in its true form?
Shri Krishna: Will you be able to write down this interview verbatim? Gita was born in the midst of a war. Then there was a war going on within the writer as well. A duel of thoughts. On one side were his own thoughts and on the other side were mine. Therefore, if man thinks about Gita not through debate, not through grammar, but by putting it into practice, then only he will be able to understand its true meaning.
6-Question: What is the biggest lie? And what is the biggest truth?
Shri Krishna: Believing a lie to be true is the biggest lie of the world. And I am the biggest truth.
7-Question: Today women are being raped every day? Why does no Shri Krishna come to save them?
Shri Krishna: These questions will arise in every era. Its answers will be found in that era only. I cannot interfere in time. When Draupadi was being disrobed in the Kuru Sabha, I was a part of the time. Then I had to intervene. Now time will have to wait. Right now I am beyond time. What I have to do where cannot be understood by ordinary intelligence.
8-Question: Whatever good and bad is happening in the world is not hidden from you. Still why are there no signs of your arrival?
Shri Krishna: Whenever I come, signs of my arrival occur in the consciousness of some special people. The common man is not able to understand this. The same will happen in the future too. The same happens in every period.
9-Question: Today the world is celebrating your birthday? Would you like to give any message?
Shri Krishna: I have already given my message in the Gita and Shrimad Bhagwat.
10-Question: Did you come to earth in the form of Muhammad and you came in the form of Jesus?
Shri Krishna: In which form did I not come? I am this world and I am Jagadishwar too.
11-Question: Will the earth be destroyed?
Shri Krishna: (Laughing) Destruction happens to objects. Earth is consciousness and consciousness never dies.
12-Question: Was it right to kill Bhishma Pitamah, Mahavir Karna, Dronacharya, Duryodhan by deceit?
Shri Krishna: Is deceit a war strategy? Some rules were made in the war of Mahabharata. These rules were violated by both sides. Therefore this question is meaningless.
13-Question: You are proficient in 16 arts. You are called the perfect incarnation. Which art do you like the most?
Shri Krishna: Music. I had dispelled Brahma’s confusion by playing the flute. Music has so much power that it can create a new world. Music is the boundary line between peace and conflict.
14-Question: You helped the five Pandavas win the Mahabharata war. If in the future a man starts a Dharma Yudh (war) against the whole world, will you help him win?
Shri Krishna: (laughing) Who is the person who will fight a Dharma Yudh against the whole world alone?
15-Question: The planet Hili kidnapped me and filled me with many powers. The planet Hili says that it will make me the winner of the whole universe. Lord, will you kindly reveal this truth? Will I be able to win this Dharma Yudh alone? Will I be able to fight the demonic powers of the world alone? Will I get the support of Shri Krishna?
Shri Krishna: What I had told Arjuna – you are not doing anything yourself. I am doing everything. Keep doing your work, do not desire the fruit. No one will be able to change what the creator has written? The whole world cannot harm the person who has my blessings. Forget that you are doing anything. I am doing everything.
(Suddenly it is morning and Azan is heard. Soon, Bhajans start to resonate in the Shiv temple and the drums of the temple start to play. Everything seems like a dream. I call out to my wife and ask her to make tea and bring it. Note- This interview has been translated into English using Google Translate. For correct reference, Hindi should be preferred.)
विज्ञान चाहे कितना ही विकास कर ले मगर अति विकास विनाश को आमंत्रण देता है। शक्ति जब चरम पर होती है तो विनाश को न्यौता देती है : योगेश्वर श्रीकृष्ण
-राइजिंग भास्कर से बातचीत में योगेश्वर श्रीकृष्ण ने शांति, युद्ध, विज्ञान, महाभारत, गीता, श्रीमद्भागवत, नारी पर हो रहे अत्याचार, संसार के पाप-पुण्य, झूठ, सत्य और तमाम विषयों पर जवाब दिए। हमारे ऋषि-मुनियों ने कहा है कि वो परमतत्व हमारे भीतर ही होता है। हमने भी उस परमतत्व को अपने भीतर ढूंढा और उससे साक्षात्कार किया।
डी.के. पुरोहित. जोधपुर
जन्माष्टमी। 26 अगस्त। सोमवार। योगेश्वर श्रीकृष्ण का अवतरण दिवस। जब चहूं ओर श्रीकृष्ण के जन्म का जश्न मनाया जा रहा था। रात को दैनिक भास्कर से कार्य खत्म कर मैं घर आ चुका था। मन व्याकुल था। एक तड़प थी। एक खास पल का मुझे बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि योगेश्वर श्रीकृष्ण से इंटरव्यू लेने वाला था। आज जब एक पत्रकार प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लेकर अपनी बहुत बड़ी सफलता मान लेता है, जबकि मुझे विराट से साक्षात्कार लेना था। योगेश्वर श्रीकृष्ण का इंटरव्यू लेने के लिए मैं हिली ग्रह की मदद से 5168 साल पहले महाभारत काल में पहुंचा। माता गांधारी द्वारा श्रीकृष्ण को श्राप देने के बाद वीर बारबरिक गांधारी को श्रीकृष्ण के वास्तविक स्वरूप का ज्ञान दे रहे थे। अचानक मेरी आंखें चौंधिया जाती है। ऐसे लग रहा था जैसे मेरे प्राण निकल जाएंगे। मेरा वहां रुकना संभव नहीं रहा। आखिर मुझे वर्तमान में लौटना पड़ा। फिर मैंने श्रीकृष्ण का इंटरव्यू लेने के लिए 426875 साल फ्यूचर में जाने का निर्णय लिया जब कल्कि अवतार होना था। हिली ग्रह ने मुझे चंद क्षणों में फ्यूचर में पहुंचा दिया। मगर मुझे चीखें और चीत्कार ही सुनाई दे रही थी। लग रहा था जैसे मैं बहरा हो जाऊंगा। मेरे लिए इसे सुनना असंभव हो गया। मैं अजीब घबराहट का शिकार हो गया। थक हारकर मुझे वर्तमान में लौटना पड़ा। तभी हिली ग्रह ने ब्रह्मांड में श्रीकृष्ण के नाम एक संदेश छोड़ा- आपका भक्त इंटरव्यू लेना चाहता है, आप न भूतकाल में मिले न फ्यूचर में। आखिर आपका इंटरव्यू कैसे लिया जा सकता है? तभी एक आवाज गूंजी- मैं कुछ ही देर में अपने भक्त के भीतर से उन्हें इंटरव्यू दूंगा। मैं सो चुका था। अचानक आंख खुलती है। भीतर से आवाज आती है- उठो कलमवीर। मैं इंटरव्यू देने को तैयार हूं। एक इंटरव्यू मैंने अर्जुन को दिया था और अब तुम्हें देने जा रहा हूं। पूरे ब्रह्मांड के कालखंड में यह इंटरव्यू अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। मानव जाति इस इंटरव्यू को कभी भुला नहीं पाएगी। मैं उठ चुका था। उस समय मैं मैं नहीं था। मेरे हाथ में न कलम थी और न कागज था। जो बातें मुझे याद रही उसे मैं यहां लिपिबद्ध कर रहा हूं। तो प्रस्तुत है योगेश्वर श्रीकृष्ण से लिए इंटरव्यू के अंश-
1-प्रश्न : आपने धर्म की स्थापना (शांति) के लिए युद्ध किया। क्या युद्ध से शांति हासिल की जा सकती है? अगर हां तो इतने युद्धों के बाद भी आज तक इस धरती पर शांति क्यों नहीं हुई?
श्रीकृष्ण : शांति और शस्त्र का आपस में कोई संबंध नहीं है? शांति का संबंद्ध मन से है। सम्राट अशोक ने युद्ध जीत लिया था। मगर जब मैं बुद्ध के रूप में आया और सम्राट अशोक को युद्ध का परिणाम बताया तो उनका हृदय परिवर्तन हो गया और शांति की स्थापना हुई। शांति की स्थापना के लिए महाभारत का युद्ध अनिवार्य था, मगर जरूरी नहीं कि हर कालखंड में युद्ध से ही शांति स्थापित की जाए। यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है।
2-प्रश्न : आज समस्त संसार में युद्ध चल रहे हैं? शांति वार्ताएं भी चल रही है। फिर कब शांति होगी?
श्रीकृष्ण : समुद्र में लहरें उठती रहती है। बनती है और बिगड़ती है। इस संसार रूपी समुद्र में शांति और युद्ध की लहरें भी हमेशा उठती रहेगी। बनती रहेगी, बिगड़ती रहेगी। कभी कभी तो सुनामी भी आएगी। महाप्रलय के बाद भी शांति की स्थापना हो यह जरूरी नहीं, क्योंकि शांति भ्रांति है। सत्य को स्वीकारना ही होगा। क्योंकि सबकुछ मेरी मर्जी से होता है। इस संसार के सारे शास्त्र और शस्त्र का मूल मैं ही हूं। मैं जो जन्मा और अजन्मा दोनों हूं। मैं हूं और नहीं भी हूं। जैसे तुम्हारे लिए मैं न भूतकाल में था न भविष्य में। मैं तो तुम्हारे भीतर हूं। मैं सबके भीतर हूं। पर जो इस सत्य को जान लेता है वो आसमान में ध्रुव तारा बन जाता है।
3-प्रश्न : अब आपका अगला अवतार किस रूप में होगा? आप कब प्रकट होंगे?
श्रीकृष्ण : (हंसते हुए) भविष्य को अगर मनुष्य जान लेगा तो फिर पीछे बचेगा ही क्या?
4-प्रश्न : परंतु, वैज्ञानिक ऐसी मशीन बनाने में जुटे हैं जिससे वे अपना भविष्य भी जान लेंगे, फिर तो वे अमर नहीं हो जाएंगे?
श्रीकृष्ण : (हंसते हुए) विज्ञान चाहे कितना ही विकास कर ले मगर अति विकास विनाश को आमंत्रण देता है। शक्ति जब चरम पर होती है तो विनाश को न्यौता देती है। जब विकास और प्रकृति में संतुलन रहेगा तभी सत्य को स्थापित करने की परिस्थितियां मिलेगी। अगर मनुष्य अपना भविष्य जान भी लेगा तो वो परमशक्ति की लिखी कहानी को बदल नहीं पाएगा। जिस दिन परमशक्ति की लिखी कहानी को मनुष्य बदल देगा तब समझ लेना परमशक्ति ने मानव को आशीर्वाद दिया है। तब मानव अपनी मर्यादा का उल्लंघन नहीं करेगा। और अगर मानव अपनी मर्यादा का उल्लंघन करेगा तो परमशक्ति उससे भी निपटना जानती है।
5-प्रश्न : क्या गीता मैं आपने जो कुछ संदेश दिया उसे शुद्ध रूप से लिपिबद्ध किया गया है?
श्रीकृष्ण : क्या तुम इस साक्षात्कार को हूबहू लिपिबद्ध कर पाओगे? युद्ध के बीच गीता का जन्म हुआ। तब लिखने वाले के भीतर भी युद्ध चल रहा था। एक द्वंद्व युद्ध। विचारों का। एक तरफ उसके खुद के विचार थे और दूसरी तरफ मेरे। इसलिए गीता को विवाद से नहीं, व्याकरण से नहीं, व्यवहार में उतारकर अगर मनुष्य विचार करेगा तभी उसके सही अर्थों को समझ पाएगा।
6-प्रश्न : सबसे बड़ा झूठ क्या है? और सबसे बड़ा सत्य क्या है?
श्रीकृष्ण : झूठ को सत्य मानना ही संसार का सबसे बड़ा झूठ है। और मैं ही सबसे बड़ा सत्य हूं।
7-प्रश्न : आज नारी के साथ आए दिन दुष्कर्म हो रहे हैं? उसे बचाने कोई श्रीकृष्ण क्यों नहीं आता?
श्रीकृष्ण : ये सवाल हर कालखंड में उठेंगे। इसके उत्तर उस कालखंड में ही मिलेंगे। मैं कालखंड में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। जब कुरूसभा में द्रौपदी का वस्त्रहरण हो रहा था तब मैं कालखंड का भाग था। तब मुझे हस्तक्षेप करना पड़ा। अब कालखंड को इंतजार करना पड़ेगा। अभी मैं कालातीत हूं। मुझे कहां क्या करना है वो सामान्य बुद्धि से नहीं समझा जा सकता।
8-प्रश्न : संसार में अच्छा और बुरा जो भी घट रहा है वह आपसे छुपा नहीं है। फिर भी आपके आने का संकेत क्यों नहीं मिल रहा?
श्रीकृष्ण : जब-जब मैं आता हूं, कुछ विशिष्ट लोगों की चेतना में मेरे आने के संकेत घटित हो जाते हैं। इसे आम आदमी नहीं समझ पाता। भविष्य में भी ऐसा ही होगा। हर कालखंड में ऐसा ही होता है।
9-प्रश्न : आज आपका संसार जन्म दिन मना रहा है? कोई संदेश देना चाहेंगे?
श्रीकृष्ण : मेरा संदेश मैं गीता और श्रीमद्भागवत में दे चुका हूं।
10-प्रश्न : क्या आप ही मुहम्मद और आप ही ईसा के रूप में धरती पर आए थे?
श्रीकृष्ण : मैं किस रूप में नहीं आया? यह जगत भी मैं हूं और जगदीश्वर भी मैं ही हूं।
11-प्रश्न : क्या पृथ्वी का विनाश होगा?
श्रीकृष्ण : (हंसते हुए) विनाश वस्तु का होता है। पृथ्वी तो चेतना है और चेतना कभी मरती नहीं।
12-प्रश्न : क्या भीष्म पितामह, महावीर कर्ण, द्रोणाचार्य, दुर्योधन को छल से मारना उचित था?
श्रीकृष्ण : छल एक युद्ध नीति है? महाभारत के युद्ध में कुछ नियम बनाए गए थे। इन नियमों का दोनों से ओर से उल्लंघन हुआ। इसलिए यह सवाल अर्थहीन है।
13-प्रश्न : आप 16 कलाओं में निपूण हैं। आपको परफैक्ट अवतार कहा जाता है। सबसे प्रिय कला आपको कौनसी लगती है?
श्रीकृष्ण : संगीत। बांसुरी बजाकर मैंने ब्रह्माजी का भ्रम दूर किया था। संगीत में इतनी ताकत है कि वह नई सृष्टि उत्पन्न कर सकता है। संगीत शांति और संघर्ष दोनों की संधी रेखा है।
14-प्रश्न : आपने पांच पांडवों को महाभारत का युद्ध जितवा दिया। क्या भविष्य में एक आदमी पूरे संसार से धर्म युद्ध छेड़़ दे तो क्या आप उसे जितवा दोगे?
श्रीकृष्ण : (हंसते हुए) भला ऐसा कौन व्यक्ति है जो अकेला सारे संसार से धर्म युद्ध लड़ेगा?
15-प्रश्न : हिली ग्रह ने मेरा अपहरण किया और मुझमें अनेक शक्तियां भर दी है। हिली ग्रह का कहना है कि वह मुझे पूरे ब्रह्मांड का विजेता बनाएगा। क्या भगवन आप इस सत्य से पर्दा उठाने की कृपा करेंगे? क्या मैं अकेला इस धर्म युद्ध को जीत पाऊंगा? क्या संसार की आसुरी शक्तियों से अकेला लड़ पाऊंगा? क्या श्रीकृष्ण का मुझे सहयोग मिलेगा?
श्रीकृष्ण : मैंने जो बात अर्जुन को कही थी- तुम खुद कुछ नहीं कर रहे हो। सबकुछ मैं ही कर रहा हूं। कर्म करते रहो, फल की इच्छा मत करो। विधाता ने जो लिखा है उसे कोई बदल नहीं पाएगा? जिस पर मेरा आशीर्वाद होता है, उसका समस्त संसार भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। तुम भूल जाओ कि तुम कुछ कर रहे हो। सबकुछ मैं ही कर रहा हूं।
(अचानक सुबह हो जाती है और अजान सुनाई देती है। कुछ ही देर में शिव मंदिर में भजन गूंजन लगते हैं और मंदिर के टंकोर बजने लगते हैं। सबकुछ सपने जैसा लगता है। मैं अपनी पत्नी को आवाज लगाता हूं और चाय बनाकर लाने को कहता हूं। नोट- इस इंटरव्यू का गूगल ट्रांसलेट के जरिए अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है। सही संदर्भ के लिए हिंदी को प्राथमिकता दी जाए।)
