Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 1:23 am

Saturday, April 5, 2025, 1:23 am

LATEST NEWS
Lifestyle

डीजी/सेफ्टी/रेलवे बोर्ड बृज मोहन अग्रवाल ने किया जोधपुर लोको लॉबी और मेड़ता डेमू शेड का निरीक्षण

Share This Post

डीजी/सेफ्टी ने डीआरएम जोधपुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

राखी पुरोहित. जोधपुर 

रेलवे बोर्ड के महानिदेशक संरक्षा (डीजी/सेफ्टी) बीएम. अग्रवाल व ईडी/सेफ्टी रेलवे बोर्ड उत्कृष्ट एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विशेष इंस्पेक्शन ट्रेन से मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोधपुर-मेड़ता रोड रेलखंड का निरीक्षण किया तथा मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर डिजास्टर मैनेजमेंट एवं डेमू शेड का निरीक्षण किया।

अपने दौरे के अंतर्गत सर्वप्रथम महानिदेशक संरक्षा (डीजी सेफ्टी) बीएम. अग्रवाल एवं ईडी/सेफ्टी रेलवे बोर्ड श्री उत्कृष्ट ने डेमू शेड में यात्री सुविधाओं की जानकारी लेते हुए बेहतर से बेहतर यात्री सुरक्षा और सेवा विश्वसनीयता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए जहां उपस्थित कार्यरत स्टाफ से बात की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद डीजी सेफ्टी विशेष ट्रेन से मेड़ता रोड से जोधपुर रेलवे स्टेशन में लोको लॉबी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रनिंग स्टाफ के लिए सिग्नल लोकेशन बुक का विमोचन किया और लॉबी में मण्डल स्तरीय मण्डल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार नए कम्प्यूटर बेस्ड काउंसलिंग सिस्टम की जानकारी प्राप्त की और इसकी सराहना की। इस दौरान क्रू से इन्टरक्शन के दौरान अग्रवाल ने कहा कि लोको पायलट संरक्षा एवं सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संचालन करें ताकि संरक्षित रेल संचालन सम्भव हो सकें।

उन्होंने लोको पायलट और सहायक लोको पायलट से बातचीत की। इस दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट की चल रही काउंसलिंग क्लास में अग्रवाल और जोधपुर डीआरएम ने सभी को संरक्षा के प्रति सदैव सचेत रहने, संरक्षा के सभी नियमों का दृढ़ता से पालन करने के निर्देश दिए।

डीजी सेफ्टी निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर पंकज कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, प्रधान कार्यालय के डिप्टी सीएसओ मैकेनिकल संजय शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/पॉवर जोगेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी शिखर बी मारू एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कै.वै. अमित स्वामी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment