Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 1:23 am

Saturday, April 5, 2025, 1:23 am

LATEST NEWS
Lifestyle

महाराणा प्रताप सर्किट के माध्यम से मेवाड़ बने ग्लोबल डेस्टीनेशन : दिया कुमारी

Share This Post

उपमुख्यमंत्री ने कनेरा में किया महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण

शिव वर्मा. जयपुर

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा में महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण किया।इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण के शुभ अवसर पर मेवाड़ आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेवाड़ में आना अपनों के बीच आने जैसा है।

मेवाड़ की जनता ने मुझे 5 साल सांसद के रूप में सेवा का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्थान के गौरवशाली इतिहास के संवर्धन के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सरकार ने बजट में महाराणा प्रताप सर्किट बनाने की घोषणा की है। इसके तहत उनसे संबंधित सभी ऐतिहासिक स्थलों का विश्वस्तरीय विकास किया जाएगा।

सरकार ने बजट में प्रत्येक विधानसभा को भरपूर लाभ दिया है। बजट में हर वर्ग – हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। सरकार जनता के हित और विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह तो अभी पहला बजट है, आगे पूरी पिक्चर अभी बाकी है।

उन्होंने कहा कि मेवाड़ क्षेत्र में विकास सारे कार्य करवाए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन योद्धाओं ने अपना सब कुछ मातृभूमि के लिए त्याग दिया, उस विरासत का संरक्षण करना और उसे आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है ताकि आने वाली पीढ़ियों को गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाया जा सके।

कार्यक्रम में निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में दिया कुमारी ने बजट में क्षेत्र को उम्मीद से बढ़कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र की जो भी मांगे थी, उसे बजट में पूरा किया गया है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से आए पूर्व सांसद श्री मानवेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सांसद श्री सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख श्री भूपेंद्र सिंह बडोली, जावद विधायक श्री ओम सकलेचा, जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment