शिव वर्मा. जोधपुर
उपभोक्ता संरक्षण के लिये युवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र योजना के अन्तर्गत आवेदन 15 सितंबर तक किए जा सकेंगे
जोधपुर, 4 सितंबर। वर्ष 2023 के लिए उपभोक्ता संरक्षण के लिये युवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र योजना के अन्तर्गत उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को राज्य स्तर पर नकद पुरूस्कार, प्रशस्ति-पत्र प्रदान करने की योजना के क्रम में युवा पुस्कार के अन्तर्गत राज्य स्तर पर 15000, 10000 तथा 5000 रूपये की पुरस्कार राशि के रूप में 3 पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र तथा प्रशस्ति पत्र के अन्तर्गत राज्य स्तर पर 3 व्यक्तियों को तथा प्रत्येक जिले में 1 व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
जिला रसद अधिकारी प्रथम चन्द्रभानसिंह भाटी ने बताया कि राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार के लिये आवेदन-पत्र जिला रसद अधिकारी प्रथम जोधपुर के कार्यालय से कार्य दिवस में प्राप्त कर 15 सितंबर 2024 तक जिला रसद कार्यालय में या कार्यालय की ईमेल आई-dsofood-jod-rj@nic.in पर प्रस्तुत किये जा सकेगें। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर उपयुक्त व्यक्ति की अभिशंषा राज्य सरकार को 15 अक्टूबर, 2024 तक उपभोक्ता मामले विभाग को भिजवाई जावेगी।
ये रहेगी कमेटी
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में चयन कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जिला कलक्टर अध्यक्ष, प्रतिनिधि उपभोक्ता चेतना मंच अजयबर्धन आचार्य व जिला प्रमुख श्रीमती लीला मदेरणा सदस्य तथा जिला रसद अधिकारी, संयोजक होंगे।
