राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. दुबई
दुबई में बाबा का मेला धूमधाम से मनाया गया। यहां बाबा के मंदिर को फूलों से सजाया गया है । भक्तों ने बाबा की मूर्ति के समक्ष ध्वजा, प्रसादी का भोग लगाकर आरती की। 14 से 16 सितम्बर तक कई धार्मिक आयोजन होंगे। इसमें समाजसेवी टीकम दास मुलानी, किशन खुशालानी, मन्नु खुशालानी, जेठानंद फुलवानी, कुमार फुलवानी, दीपा आवतानी, गिरीश सुखनानी, गोबिंदराम रामचंदानी, पिंकी हरवानी, संतोष हरवानी सहित कई लोग सेवाएं दे रहे हैं ।
