वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
शिव वर्मा. जोधपुर
प्राप्त सूचना के आधार पर वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी श्री माधविनन के नेतृत्व में वन्य जीव मंडल जोधपुर एवं पुलिस विभाग जोधपुर की संयुक्त टीम द्वारा घंटाघर एवं पावटा क्षेत्र में हाथी दांत के अवैध रखरखाव एवं व्यापार में संलिप्त वन्य जीव अपराधियों के ठिकानों पर छापे मारे गए। जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध हाथी दांत से बनी हुई सामग्री एवं अन्य प्रकार के वन्य जीव से बनी ट्राफियां एवं सींग बरामद किए गए l
इस संबंध में प्रथम दृष्टया दो अपराधियों को पूछताछ के लिए निरुद्ध किया गया है एवं उनके सभी प्रकार के संभावित संपर्क सूत्रों के बारे में पूछताछ की जा रही है l इस संबंध में वन्य जीव मंडल जोधपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री भगवानराम एवं वन मंडल जोधपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री अनुराग सारस्वत, सहायक वन संरक्षक श्री मदन बोड़ा द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही के संबंध में विभागीय एफआईआर संख्या 185/57 और 185/58 दर्ज की गई एवं वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 1972 की धारा 9 एवं 51 के तहत अपराध प्रकरण पंजीकृत किया गया है l
यह कार्रवाई संभागीय मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के.जैन, उप वन संरक्षक श्री मोहित गुप्ता, उप वन संरक्षक वन्य जीव श्रीमती सरिता चौधरी के मार्गदर्शन में की गई l
जोधपुर शहर में इस प्रकार के वन्यजीवों के अपराध में संलिप्त सभी वन्य जीव अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी रखी जाएगी l इसके साथ ही समस्त जोधपुरवासियों से अपील की जाती है कि वन्य जीवों से संबंधित इस प्रकार के सभी अपराधों के बारे में वन्य जीव सुरक्षा जोधपुर हेल्पलाइन नंबर 0291-2616422 पर सूचना प्रदान कर सहयोग करेंl इस दौरान बिलाड़ा क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री राम बिश्नोई, माचिया क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री बलराम बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
