Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, October 6, 2024, 6:00 pm

Sunday, October 6, 2024, 6:00 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

Dainik Bhaskar and Rameshchandra Agarwal related novel ‘Vish Kanya’ and Elon Musk related novel ‘Taboot’ will come in front of the world in 2030: DK Purohit

Share This Post

Rising Bhaskar.com. Jodhpur

DK Purohit has been working as a senior sub editor in Dainik Bhaskar for more than 21 years and has been a companion of Bhaskar’s long journey. The novel ‘Vish Kanya’, which highlights the untouched aspects of Dainik Bhaskar and Rameshchandra Agarwal’s world from a writer’s perspective, can be the center of curiosity for any reader. This novel has been completed. The novel has been ended in such a way that the capitalist forces get the writer killed and one day the writer’s son gets a pen drive and it contains this novel, which the writer’s son publishes in a very confidential manner and after that a new story begins… but since the writer is still alive, the writer does not want to end like this. After six years, i.e. in 2030, the writer will retire from the Dainik Bhaskar group. After that, this novel will come in front of the world and a new chapter of Dainik Bhaskar MD Sudhir Agarwal will be added to it. It is worth mentioning here that DK Purohit had written a story on the suicide case of Dainik Bhaskar Group’s Group Editor Kalpesh Yagnik – ‘Adhoori Udaan’… This story was published on Facebook and some other platforms and DK Purohit’s blog. But the then editor Arvind Chotiya got that story deleted from all platforms by threatening to fire him from the job. But that story is still lying somewhere in DK Purohit’s pen drive. Which will come out only with the will of DK Purohit and it is possible that this story may not come out in his entire life. Talking about the novel ‘Vish Kanya’… This novel has been written in a very interesting way and in it the reader is not able to understand till the end what will be the end of the story and till now in fact the author has not even written the last part of this novel while he is alive and this novel has already ended. Everything depends on the circumstances. Now let us come to the novel ‘Taboot’ based on the life of the world’s richest man Elon Musk. This novel has just started and only 10 percent of it has been written. In the next six years, this novel will take many turns. Many true events will be added to it. Many fictional characters will also appear. Many fictional events will be added. As far as the title of this novel ‘Taboot’ is concerned, it has been imagined that the space world in which Elon Musk is known as Rocket Man, the same space and the same rocket will prove to be a ‘taboot’ for him and he will die. Both the novels are important missions of DK Purohit.

दैनिक भास्कर और रमेशचंद्र अग्रवाल से संबंधित ‘विष कन्या’ और एलॉन मस्क से संबंधित उपन्यास ‘ताबूत’ 2030 में देश-दुनिया के सामने आएगा : डीके पुरोहित

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

डीके पुरोहित दैनिक भास्कर में 21 साल से अधिक समय से बतौर सीनियर सब एडिटर कार्य कर रहे हैं और भास्कर की लंबी यात्रा के सहचर रहे हैं। एक लेखक की नजर से दैनिक भास्कर और रमेशचंद्र अग्रवाल की दुनिया के अनछुए पहलुओं को उजागर करता उपन्यास ‘विष कन्या’ किसी भी पाठक की जिज्ञासा का केंद्र हो सकता है। यह उपन्यास पूरा हो चुका है। उपन्यास का अंत कुछ इस तरह किया गया है कि लेखक की पूंजीवादी ताकतें हत्या करवा देती है और लेखक के बेटे के हाथ एक दिन एक पैन ड्राइव आता है और उसमें यह उपन्यास होता है, जिसे लेखक का बेटा बड़े ही गोपनीय ढंग से प्रकाशित करता है और उसके बाद शुरू होती है एक नई कहानी…मगर अभी चूंकि लेखक जिंदा है और यह अंत लेखक करना नहीं चाहता। छह साल बाद यानी 2030 में लेखक दैनिक भास्कर समूह से सेवानिवृत्त होगा। उसके बाद यह उपन्यास दुनिया के सामने आएगा और उसमें दैनिक भास्कर के एमडी सुधीर अग्रवाल का एक नया अध्याय और जुड़ जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि डीके पुरोहित ने दैनिक भास्कर समूह के ग्रुप एडिटर कल्पेश याग्निक के सुसाइड प्रकरण पर एक कहानी लिखी थी- ‘अधूरी उड़ान’…इस कहानी को फेसबुक और कुछ और प्लेटफॉर्म और डीके पुरोहित के ब्लॉग पर प्रकाशित किया गया था। मगर तत्कालीन संपादक अरविंद चोटिया ने नौकरी से निकालने की धमकी देकर वह कहानी सब प्लेटफॉर्म से डिलिट करवा दी थी। मगर वह कहानी आज भी डीके पुरोहित के पास पैन ड्राइव में कहीं पड़ी है। जो डीके पुरोहित की मर्जी से ही बाहर आएगी और हो सकता है जीवन भर यह कहानी बाहर ना आ पाए। रही बात उपन्यास ‘विष कन्या’ की…यह उपन्यास बड़े ही रोचक अंदाज में लिखा गया है और इसमें पाठक अंत तक समझ नहीं पाता है कि कहानी का अंत क्या होगा और अभी तक दरअसल लेखक ने अपने जिंदा रहते इस उपन्यास का अंतिम अंश लिखा भी नहीं है और इस उपन्यास का अंत हो भी चुका है। सबकुछ परिस्थितियों पर निर्भर है।

अब आते हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलॉन मस्क के जीवन पर आधारित उपन्यास ‘ताबूत’ पर। यह उपन्यास अभी शुरू हुआ है और इसका 10 प्रतिशत हिस्सा ही लिखा गया है। आगामी छह साल में यह उपन्यास कई करवट लेगा। इसमें कई सच्ची घटनाएं जुड़ेंगी। कई काल्पनिक पात्र भी आएंगे। कई काल्पनिक घटनाएं जुड़ेंगी। जहां तक इस उपन्यास के शीर्षक ‘ताबूत’ का सवाल है तो यह कल्पना की गई है कि जिस अंतरिक्ष की दुनिया में रॉकेट मैन के रूप में एलॉन मस्क जाने जाते हैं वही अंतरिक्ष और वही रॉकेट उनके लिए ‘ताबूत’ साबित होंगे और उनकी मौत हो जाएगी। दोनों उपन्यास डीके पुरोहित का महत्वपूर्ण मिशन है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment