सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
राजस्थान परिमंडल की भारतीय डाक कर्मचारी संघ P3 और P4 की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जयपुर के तीज होटल में आयोजित की गई। राजस्थान के सभी डिविजन से पोस्टमैनों ने इस बैठक में भाग लिया।
राजस्थान में वर्तमान में सभी मंडलों में पोस्टमैनों की बीटें तोड़ी जा रही है और डाक वितरण केन्द्रों को एक जगह मर्ज करके बीटें मर्ज की जा रही हैं। इसके खिलाफ शनिवार को राजधानी में विरोध की रुपरेखा बनाई गई जिसके अन्तर्गत भारतीय डाक कर्मचारी संघ के नेतृत्व में बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जाएगा। प्रदेश मंत्री जयशंकर शर्मा ने बताया कि अगर प्रशासन जल्द मांगें नहीं मानते हैं तो बहुत जल्द ट्रेड यूनियन एक्टिविटी शुरु की जाएगी। जोधपुर मंडल से भारतीय डाक कर्मचारी संघ के जिला सचिव अनिल रामावत ने बताया कि हाल ही में जोधपुर के तीन डाकघरों के डाक वितरण केन्द्रों को तोड़कर उनकी 72 बीटों को कम करके 40 पोस्टमैन बीट में कर दिया गया है। जिसके विरोध में राजस्थान प्रांत की बैठक की गई। जिसमें जल्द ही रात्रिकालीन धरना और पूर्ण हड़ताल विरोध स्वरूप किया जाएगा। जयपुर में आयोजित बैठक में इसकी रुपरेखा बनाई गई।