पॉवर चलित कृषि यंत्रों के उपयोग में कुछ सावधानियां रखना भी महत्वपूर्ण
बोरुंदा/सोहनलाल वैष्णव
कृषि-उद्यान विभाग के अधिकारियों ने कृषि क्षेत्र निरीक्षण के दौरान किसानों को रबी मशाला फसल की उन्नत खेतीं एवं खेती में पावर चलित कृषि यंत्रों इत्यादि में कुछ सामान्यतः सावधानियां रखने जैसी कृषि उपयोगी जानकारी दी।
सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी ने कृषि क्षेत्र निरीक्षण के दौरान किसानों को रबी मशाला खेती की तैयारी को लेकर उन्नत कृषि तकनीक की उपयोगी जानकारी दी और रबी मशाला फसल के उन्नत किस्म के बीज, बुवाई का उपयुक्त समय, बीज उपचार, खाद एवं उर्वरक का संतुलित मात्रा में प्रयोग इत्यादि की विस्तृत जानकारी किसानों में साझा की। आज कल खेती में आधुनिक संसाधनों कृषि यंत्रों का उपयोग होता है इनसे श्रम व समय की बचत होती है साथ ही उत्पादन की गुणवत्ता भी बनी रहती है। लेकिन कुछ पावर चलिए कृषि यंत्र जैसे मल्टीकोप थ्रैंसर इत्यादि पावर चलित कृषि यंत्रों का उपयोग करते समय कुछ सामान्यतः सावधानियों को मध्य नजर रखने सम्बंधित कृषि उपयोगी जानकारी विस्तार से मौके पर किसानों में साझा की।इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक अकबर बोरून्दिया, डांवरराम भंवरिया सहित कई किसान उपस्थित रहे।
