Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:04 am

Saturday, April 5, 2025, 5:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कच्छावा के सदस्य मनोनीत होने पर अभिनंदन किया

Share This Post

माली समाज में समारोह पूर्वक किया सम्मान

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी कर राज्य के विभिन्न जिलों में तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समितियों के गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया। जिसके तहत बोरुंदा निवासी बक्साराम कच्छावा को पीपाड़ शहर तहसील के उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य मनोनित किए गए। मनोनयन होने के बाद माली समाज भवन में सोमवार देर शाम को माला व साफा पहनाकर नागरिक का अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार गहलोत, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, भिरदाराम टाक, धनराज कच्छावा, भगवानराम भाटी, राजेंद्र पालड़िया, रामदेव कच्छावा, चोलाराम गहलोत, तेजाराम भाटी, महेन्द्र सांखला, गोविंदराम गहलोत, महेंद्र कच्छावा, तनसुख माली, रामचंद्र कच्छावा, प्रकाश गहलोत, रामदेव माली, जगदीश भाटी, जितेंद्र कच्छावाह, कैलाश माली, रामनिवास भाटी, सोहनलाल टाक व यूनुस खान सहित कई लोग शामिल हुए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment