Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 1:24 am

Saturday, April 5, 2025, 1:24 am

LATEST NEWS
Lifestyle

आपदा कभी भी बताकर नहीं आती, इसलिए इसकी तैयारी पहले से करें : जिला कलक्टर

Share This Post

प्रस्तावित राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाईज को लेकर बैठक आयोजित
 
डीके पुरोहित. जोधपुर
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि आपदा कभी भी बताकर नहीं आती, इसलिए इसकी तैयारी पहले से ही होनी चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा जयपुर के निर्देशानुसार राज्य में Chemical (Industrial) Disaster के सम्बन्ध में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन जोधपुर (प्रस्तावित) में किया जायेगा।
जिला कलेक्टर अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मॉक एक्सरसाइज के उद्देश्य, आपदा प्रबन्धन योजनाओं एवं राज्य में विभागों से सम्बन्धित मानक संचालक प्रक्रियाओं पर चर्चा, विभिन्न भागीदारों के कार्यों एवं उत्तरदायित्वों को केन्द्रित कर जिला स्तर पर सभी आपातकालीन सहयोगियों की कार्यप्रणाली में समन्वय को दृष्टिगत रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का उद्देश्य आपातकालीन सेवाओं, सरकारी एजेंसियों और समुदाय संगठनों के बीच समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना है।
इस दौरान अग्रवाल ने किए जाने वाले राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज के संबध में भी जानकारी ली एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को मॉक एक्सरसाईज के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम के साथ सभी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय एवं सहयोग से मिलकर कार्य करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.रू.) एवं प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन सहायता भागीरथ साख ने प्रस्तावित राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का पीपीटी के माध्यम से विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों और योजनाबद्ध तरीके से राहत कार्यों को अंजाम देने के संबंध में विस्तार से बताया। साथ ही, आपदाओं के दौरान राहत और बचाव कार्यों में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री उत्साह चौधरी, उपखंड अधिकारी उत्तर आईएएस श्री रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री ओम प्रकाश बिश्नोई सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment