आवेदन आमंत्रित
डीके पुरोहित. जोधपुर
विशेष योग्यजन राजस्थान जयपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस 3 दिसंबर को राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के कल्याणार्थ क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति एवं संस्था को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए निदेशालय द्वारा 2 श्रेणियों में प्रस्ताव आंमत्रित किये गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक मनमीत कौर ने बताया कि निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा इन प्रस्तावों के लिए अंतिम 21 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि आवेदनों पत्रों को निर्धारित प्रारुप में तैयार कर संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय जोधपुर में जमा करवाना होगा। 21 अक्टूबर के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रस्ताव स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस योजना के संबंध में आवेदन पत्र एवं आवश्यक दिशा निर्देश निदेशालय की वेबसाईट www.DSAP.RAJASTHAN.GOV.IN एवं जिला कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जोधपुर से प्राप्त किये जा सकते हैं।
इन श्रेणियों में किया जायेगा सम्मानित
श्रेणी संख्या-प्रथम में सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति जिन्होंने विशेष योग्यजन व्यक्तियों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर अन्य विशेष योग्यजनों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्रेणी संख्या द्वितीय ने विशेष योग्यजन के कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, स्वयं सेवी संस्था, कार्यालय एवं एजेन्सी जो विशेष योग्यजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
