राइजिंग भास्कर डॉट काॅम. जोधपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह का समापन समारोह यूथ हॉस्टल, रातानाडा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी, जोधपुर शहर के कार्यालय द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपनिदेशक समन्दर सिंह भाटी उपस्थित रहे।
पोषण माह की प्रदर्शनी और सम्मान समारोह
समापन समारोह में पोष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें पोषण माह के दौरान प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र व पौधे देकर सम्मानित किया गया।
महिलाओं और बच्चों के पोषण पर बल
अपने संबोधन में उपनिदेशक समन्दर सिंह भाटी ने महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार के लिए कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से विभागीय योजनाओं और गतिविधियों को शत प्रतिशत लागू करने और उनका प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया।
मिशन बुनियाद के तहत कार्य पुस्तिका का वितरण
समारोह में रॉकेट लर्निंग संस्था द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन बुनियाद’ कार्यक्रम के तहत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्य पुस्तिकाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती डॉ. सुनन्दा सैनी के साथ महिला पर्यवेक्षक भगवती गहलोत, रेणू कसवा, मधुबाला वर्मा, डॉ. मोनिका गहलोत, कल्पना तशीवाल और मिशन बुनियाद के प्रोग्राम मैनेजर ब्रिजेश गौड, संपत और पूजा उपस्थित रहे।