डीके पुरोहित. जोधपुर
संयुक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जोधपुर शहर की ओर से सभी आहरण वितरण अधिकारियों के अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिक जिनकी कटौतिया 01 अप्रैल, 2004 से लेकर 31 मार्च, 2012 तक एनपीएस योजना के अंतर्गत हुई है उन अधिकारी व कार्मिकों को इस अवधि की एनपीएस पासबुक आहरण वितरण अधिकारी से प्रगाणित सुपाठ्य प्रति को एसएसओ आईडी पर 5 अक्टूबर, 2024 तक आवश्यक रूप से ई-वैग में अपलोड करनी होगी।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जोधपुर (शहर) विभाग के संयुक्त निदेशक रमन लाल जयपाल ने बताया है कि इस अवधि से संबंधित लेजर अपडेशन का कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है अतः सभी आहरण वितरण अधिकारी एवं कार्मिक इस कार्य को आवश्यक रूप से 5 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करे।
