Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 1:57 am

Saturday, April 5, 2025, 1:57 am

LATEST NEWS
Lifestyle

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होगी

Share This Post

जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित

डीके पुरोहित. जोधपुर
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 9 से 11 दिसम्बर को जयपुर में किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व प्रत्येक जिले में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होगा। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत जोधपुर में जोधपुर एवं जोधपुर (ग्रामीण) जिले का जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 20 अक्टूबर को किया जायेगा।
जिला कलेक्टर अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के लिए जिले के उद्योग संघों एवं संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजन किया गया। इस दौरान अग्रवाल ने औद्योगिक प्रयोजन से संबंधित भूमि रूपांतरण के लंबित प्रकरणों का समिट से पूर्व निस्तारण करवाने के निर्देश भी प्रदान किए। बैठक में जिले में निवेश को बढ़ावा देने तथा नवीन निवेश को आकृष्ट करने की दिशा में सभी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला कलेक्टर अग्रवाल ने उद्योग संघों को नवीन निवेशकों को चिन्हित करने तथा निवेश के लिए आमंत्रित करने और उद्योग विभाग के साथ एमओयू करवाने के लिए प्रेरित किया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की उपायुक्त पूजा मेहरा ने राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर की जा रही तैयारियों तथा सभी विभागों से अपेक्षित सहयोग के संबंध में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान औद्योगिक संघों ने अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। जिला कलेक्टर अग्रवाल ने सभी समस्याओं को चिन्हित करके यथा शीघ्र समाधान करवाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। साथ ही राज्य स्तरीय एवं नीतिगत प्रकरणों को यथा शीघ्र स्टेट लेवल पर प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, उद्योग एवं वाणिज्य, रिको, चिकित्सा, ऊर्जा, राजस्व, नगर निगम, खनिज, कृषि, नाबार्ड, पशुपालन, पर्यटन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment