राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल पर मोतीचुर-रायवाला रेलखण्ड के मध्य स्थित ब्रिज सं. 57 पर अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी-
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 06.10.24 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हरिद्वार तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हरिद्वार-ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 07.10.24 को ऋषिकेश के स्थान पर हरिद्वार से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा ऋषिकेश-हरिद्वार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
