Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:17 am

Saturday, April 5, 2025, 5:17 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अवंति पार्श्वनाथ मंदिर में हुआ मासिक गुरु सप्तमी पूजन

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

खेरादियो का बास स्थित अवंति पार्श्वनाथ जैन मंदिर में सप्तमी को गुरु पूजन का आयोजन ललित छाज़ेड परिवार द्वारा किया गया। राजेंद्र महिला मंडल अध्यक्ष मंजु लूंकड़ ने बताया कि मंडल अपनी स्थापना के 23 वर्षों से निरंतर पूजन के पठन का कार्य कर रहा है। मंडल द्वारा हर माह की सुदी सप्तमी को गुरुदेव राजेन्द्रसूरी एवं वदी सप्तमी को पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरी की अष्टप्रकारी पूजन के पठन का कार्य किया जाता हैं।
मंडल में 21 सक्रिय सदस्य हैं, इनके द्वारा प्रभु पार्श्वनाथ व आदिनाथ पंचकल्याणक, नवपद, सत्तर भेदी, वास्तु, नवाणुं प्रकानी, ज्ञानावरणीय, दर्शनावरणीय, वेदनीय कर्म, मोहनीय कर्म, आयुष्य कर्म, अंतराय कर्म आदि प्रभु पूजन कराये जाते हैं। संघ वरिष्ठ सदस्या मंजू बोहरा के अनुसार वर्ष में 35 गुरु पद, 18 ओली आराधना तप, 9 नमस्कार महामंत्र, 3 पर्व पर्युषण पूजन जो त्रिस्तुतिक संघ से निर्धारित है, का पठन कार्य किया जाता हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष में 70 से 80 पूजन व्यक्तिगत तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा कराये जाते हैं उन पूजन में पठन कराया जाता है। मंडल जैन शास्त्रों द्वारा निर्धारित विधि विधान से परम्परागत वेशभूषा में जोधपुर शहर में स्थापित जैन मंदिरों में समय की उपलब्धता पर पूजन पठन का कार्य भी कर रहा है ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment